विदिशा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे के निर्देशन में जिले में अदम पता/चोरी गए वाहनों की बरामदगी हेतु 01 जून से 30 जून 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना पठारी पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।दिनांक 06/06/2025 को फरियादी राजेन्द्र प्रसाद रैंकवार (उम्र 61 वर्ष, निवासी. ) की रिपोर्ट पर, उनकी हीरो हौंडा डॉन (नीले रंग) मोटरसाइकिल रजि. क्रमांक MP40MG8286 की चोरी के संबंध में थाना पठारी में अपराध क्रमांक 90/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस कार्रवाई:
जांच के दौरान टीम ग्राम बाबई खुर्द पहुँची, जहाँ संदेही भगवान सिंह अहिरवार पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे मौके पर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया तथा अपने साथी गुल्ला आदिवासी (निवासी खजुरिया टपरा) का नाम भी उजागर किया।

बरामदगी विवरण –
कुल 4 मोटरसाइकिलें (अनुमानित कीमत ₹1.50 लाख):
हीरो हौंडा डॉन (नीला रंग) – रजि. नं. MP40MG8286हीरो पैशन (काला रंग) – चेसिस नं: MBLHA10BJEGL011335, इंजन नं: HA10ETEGL01487बजाज डिस्कवर – चेसिस नं: DSVBMH19402, इंजन नं:
DSGBMHS4827यामाहा लिबेरो (काला रंग) – बिना रजिस्ट्रेशन एवं चेसिस नंबर के
आरोपी की गिरफ्तारी:
मुख्य आरोपी भगवान सिंह पिता जगत सिंह अहिरवार को धारा 303(2) बीएनएस एवं 35(1)(4) बी.एन.एन.एस के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। सह-आरोपी गुल्ला आदिवासी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
सराहनीय योगदान देने वाले पुलिसकर्मी:*उप निरीक्षक गौरव बाजपेयीसउनि सुरेश रायआरक्षक शिवमआरक्षक देवेंद्रविदिशा पुलिस वाहन चोरी जैसे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सतत कार्यवाही कर रही है।