क्राइम मध्यप्रदेश शाजापुर

महिला का नहाते हुए वीडियो बनाया: सुलभ कॉम्प्लेक्स कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया

महिला का नहाते हुए वीडियो बनाया: सुलभ कॉम्प्लेक्स कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया

जिला शाजापुर मध्यप्रदेश शाजापुर के बस स्टैंड स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स के एक कर्मचारी द्वारा महिला का नहाते हुए वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कर्मचारी का मोबाइल जब्त कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। महिला थाना प्रभारी आशा सौलंकी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय महिला की जिला अस्पताल में 26 जुलाई को डिलीवरी हुई थी और उसका नवजात बेटा आईसीयू वार्ड में भर्ती है।

आईसीयू वार्ड में बेटा भर्ती होने से महिला उसके पास थी और शनिवार को तीन बजे के लगभग पास में स्थित बस स्टैंड पुलिस लाइन रोड पर स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स में नहाने के लिए गई।महिला बाथरुम में कपड़े उतारकर नहा रही थी। नहाने के बाद जब महिला कपड़े पहनने लगी तो उसकी नजर ऊपर की तरफ गई, उसे एक मोबाइल दिखाई दिया। सुलभ काम्प्लेक्स के बाथरूम ऊपर से खुले हुए हैं। ऊपर से कोई मोबाइल पकड़कर महिला का वीडियो बना रहा था।

महिला को लगा उसका नहाते हुए किसी ने विडियो बनाया है,वह तत्काल बाथरूम से बाहर निकली। महिला ने जो मोबाइल देखा था,वह मोबाइल बाहर खड़े कर्मचारी के हाथ में था। महिला ने कर्मचारी से कहा आपने मेरा नहाते हुए वीडियो बनाया है। मुझे मोबाइल दिखाओ, कर्मचारी ने महिला को मोबाइल दिखाने से इनकार कर दिया।महिला ने बाहर खड़े हुए अपने देवर को बुलाया और उसे पूरा घटनाक्रम बताया। देवर ने कर्मचारी से मोबाइल मांगा उसने देने से इनकार कर दिया।

महिला और उसका देवर पास में ही स्थित अस्पताल चौकी पर पहुंचे और वहां ड्यूटी पर उपस्थित महिला कॉन्स्टेबल ममता को पूरी घटना बताई।महिला के पति भी अस्पताल में ही थे,वे भी वहां आ गए। महिला कॉन्स्टेबल के साथ सभी सुलभ कॉम्प्लेक्स आएं और वहां ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारी से उसका नाम पूछा तो उसने विनोद नाथ निवासी कुम्हारवाड़ा मगरिया शाजापुर बताया। महिला कांस्टेबल ने कर्मचारी का मोबाइल लिया और उसका लाक खुलवाकर देखा तो उसमें महिला के नहाते हुए वीडियो मिले। महिला के परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया।

About The Author

Related posts