भोपाल मध्यप्रदेश विदिशा

विदिशा। आवश्यकतानुसार उर्वरक का उठाव करें कृषक भाई

कबीर मिशन समाचार जिला ब्यूरो विदिशा महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले में रबी मौसम को दृष्टिगत रखते हुये कृषकों की आवश्यकता हेतु यूरिया, डी0ए0पी, सुपर, एवं एन०पी०के० आदि उर्वरकों का पर्याप्त भण्डारण किया जा रहा है। जिले में लगातार उर्वरकों की रैक लग रही है जिले के निजी विक्रेताओं एवं समस्त सेवा सहकारी समितियों में उर्वरकों का भण्डारण पर्याप्त मात्रा में है। कृषक अपनी आवश्यकता अनुसार उर्वरक का उठाव करे। विभिन्न उर्वरकों के अधिकतम विक्रय मूल्य निम्नानुसार निर्धारित किये गये है।

सभी शासकीय एवं निजी विक्रेताओं पर यूरिया 266.50 रूपये, डी0ए0पी0 1350 रूपये, एन0पी0के0 (12ः32ः16) 1470 रुपये प्रति बैग, 20ः20ः0ः13, 1350 रूपये प्रति बैग की दर से विक्रय किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा सभी किसान भाईयों से अनुरोध किया गया है कि अपने रकबे में फसल की आवश्यकतानुसार ही उर्वरक का उठाव करे वर्तमान में जिले में यूरिया 3554 मे. टन, डी0ए0पी0 2091 मे. टन एवं एन0पी0के0 1348 मे.टन मात्रा उपलब्ध है आगामी रबी फसल की बोआई को देखते हुये आगामी 4 से 5 दिन में लगभग 4000 मे.टन डी. ए. पी. एवं लगभग 4000 मे.टन एन.पी.के. की रैक प्राप्त होगी ।किसान भाई वर्तमान में बोवाई के समय लगने वाला ही उर्वरक क्रय करें। क्योंकि गेहूँ फसल की बोवाई के 21 दिन उपरांत ही यूरिया की टॉप ड्रेसिंग की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए वर्तमान में लगने वाली ही उर्वरक की मात्रा क्रय करें।

About The Author

Related posts