विदिशा मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
भूपत जाटव
मो 8959979913
विदिशा। तहसील नटेरन में एक गाव में सकराई में दो पक्ष में रास्ते पर निकलने को लेकर कुशवाह समाज के एक परिवार टीकाराम कुशवाह बंटे पर गांव के दवग ने लाठी डंडे और तलवार से पीड़ित पक्ष हामल कर दिया।
टीकाराम कुशवाह ने नटेरन पुलिस अधीक्षक को रीपोर्ट दार्ज करवाई पर नटेरन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की पीड़ित पक्ष ने विदिशा एसपी से लगाई गुहार।
टीकाराम कुशवाह अपने ही खेत पर खाद्य पदार्थ फेंकने जारहा था रास्ते में टैक्टर फंस गया था उसी समय दबंग्ग मालकान यादव रास्ते में आकर लड़ाई करने लगा।
नटेरन के गांव में सकराई सरकारी रास्ते पर निकलने को लेकर चले लाठी-डंडे लात-घूंसों ओर तलवार पीड़ित पक्ष ने विदिशा एसपी से लगाई गुहार
More Stories
बरखेड़ा कला में बूथ शक्ति केंद्र की हुई बैठक
कबीर मिशन सामाचार
अनिल मादलिया
रतलाम आलोट
जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सीनियर बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण कियाf
वाह रे हिंदुस्तान। ज़िन्दा आदमी को मन्दिर और मुर्दे को श्मशान नसीब नहीं, परम्पराओं में संविधान नहीं?