विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्यूरो चीफ महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट थाना
मुरवास पुलिस को मिली सफलता — ₹3000 के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना का विवरण:जिला विदिशा में गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए थे। इन निर्देशों के पालन में एसडीओपी लटेरी श्री अजय मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मुरवास उप निरीक्षक राजेश मिश्रा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना मुरवास में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 97/24 धारा 307, 294, 323, 506, 34 के इनामी आरोपी खलील खान को मुखबिर की सूचना पर उसके निवास स्थान ग्राम मुरवास से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
उक्त आरोपी पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹3000 का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी को माननीय न्यायालय जेएमएफसी लटेरी में प्रस्तुत कर उप जेल लटेरी भेजा गया। प्रकरण की अग्रिम विवेचना प्रचलित है।
*गिरफ्तार आरोपी*– खलील खान पिता हफीज खान, उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम मुरवास*विशेष भूमिका:*गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उनि राजेश मिश्रा, सउनि संतोष, आरक्षक राहुल रघुवंशी एवं आरक्षक नितेश की सराहनीय भूमिका रही।