दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को ग्रामरोजगार सहायक अधिकारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी मुकेश सिंह यादव ने ग्राम पंचायत निचरोली
(दतिया) में खेत तालाब निर्माण कार्य के मस्टर भुगतान के बदले यह रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा के अनुसार, ग्राम निचरोली निवासी सोबरन सिंह ने शिकायत की थी कि ग्राम रोजगार सहायक अधिकारी ने मस्टर भुगतान के लिए 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है। शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई।
मंगलवार को सर्किट हाउस के पास झांसी रोड, दतिया पर जैसे ही सोबरन सिंह ने आरोपी को 15 हजार रुपये की पहली किश्त दी, लोकायुक्त टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
टीम की भूमिका इस कार्रवाई में निरीक्षक कवींद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में बृजमोहन सिंह नरवरिया, रानीलता नामदेव, आरक्षक अंकेश शर्मा, सुनील, और विनोद शाक्य शामिल थे। लोकायुक्त पुलिस का यह कदम भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और ग्रामीण विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इन्हें भी पड़ें – IDBI Bank JAM/AAO Admit Card 2024 : Enter Registration No or Password/DOB and download your Admit Card link is active