कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली द्वारा भानपुरा तहसील के ग्राम पंचायत केथुली के ग्राम गुलाब नगर का दौरा किया, एवं वहां के ग्रामीण कैलाश राणा की समस्या सुनी एवम भानपुरा थाना प्रभारी महोदय को ज्ञापन दिया गया, व ग्राम पंचायत संजालपुरा के रामकिशन मेहर के साथ हुए एक्सीडेंट के लिए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं धारा बढ़ाने के लिए थाना प्रभारी भानपुरा को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर
प्रदेश अध्यक्ष विनोद मेहर एवं संभाग अध्यक्ष घनश्याम देवड़ा , घनश्याम मेहर संभाग महासचिव उज्जैन राकेश संभाग उपाध्यक्ष उज्जैन,मंदसौर जिला प्रभारी सुभाष बालेचा एवं जिला अध्यक्ष विजय धमानिया एवं जिला उपाध्यक्ष कैलाश राणा , कृष्णकांत शंकर लाल मेहर ईश्वरलाल मेहर, कैलाश मैहर सिसोदिया, जिला कोषाध्यक्ष मंदसौर एवं सुरेश मैहर गरोठ, एवं जिले के कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।