कबीर मिशन समाचार जिला-राजगढ़
सारंगपुर तहसील के ग्राम पंचायत भ्याना में पेयजल का संकट ग्रामीणों को सता रहा है पीने का पानी का इतना संकट है कि दूर-दूर तक पानी का नामु निशान तक नहीं है
पीने के पानी का अभाव होने के कारण ग्रामीण जन हताश हो चुके हैं lग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही पास बांडी के नाले में जो ट्यूबवेल सरकार द्वारा लगाई गई थी उसमे पर्याप्त पानी होते हुए भी लोगों को परेशानी आ रही है
ग्राम पंचायत की मिली भगत के कारण उस ट्यूबवेल का पानी कहीं और अपने निजी किसान को दे दिया गया हैट्यूबवेल का पानी अगर इधर पाइप लाइन में जोड़ा जाए तो कॉलोनी तक पानी की पर्याप्त मात्रा हो सकती है और ग्रामीणों को पर्याप्त पानी मिल सकता है लेकिन ग्राम पंचायत भ्याना
इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है l सरकार की योजनाओं का गलत फायदा उठाने में ग्राम पंचायत भ्याना पूरा-पूरा भ्रष्टाचार फैला रही है इसमें लोगों का कहना है कि अगर उसका पानी कॉलोनी की ओर मोड़ दिया जाए तो ग्रामीणों को पानी पीने की पूरी सुविधा मिल सकती है ट्यूबवेल पर रोज लड़ाई झगड़ा होता रहता है
रात में नंबर लगता है तब सुबह पानी मिलता है
रात में सब अपना नंबर लगा देते हैं तब जाकर सुबह उनको पानी मिलता है l किसी अन्य को मौका नहीं देकर अपना ही पानी भरते रहते हैं यह देख ग्रामीण जन बहुत परेशान है
आखिर ग्राम पंचायत भ्याना कब तक यहां भ्रष्टाचार का माहौल पैदा करती रहेगी और ग्रामीणों को परेशान करती रहेगी समाज सेवक एवं वार्ड क्रमांक 20 के पंच अनार सिंह गुर्जर का कहना है की बांडी में जो
ट्यूबवेल लगी है उसका पानी कहीं और सरपंच की मनमर्जी से किसी अपने को दे रखा है अनार सिंह के साथ अन्य लोगों को ले जाकर देखा गया कि वहां पर ट्यूबवेल से लाइन सरपंच के खास के खेत में जमीन के अंदर से पानी ले जाया गया ग्रामीणों का कहना है कि
सरकारी पानी को निजी काम में लिया जा रहा है अगर यह पानी कॉलोनी की ओर मोड़ दिया जाए तो ग्रामीणों को पर्याप्त पानी मिल सकता है l कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ग्रामीणों को पानी की परेशानियां झेलनी पड़ रही है प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए l