मंडल प्रभारी कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के गोविन्द पुर गांव में घटिया ईट से खड़ंजा कार्य होने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीण का कहना है कि वर्षों से सड़क के लिए दुर्दशा झेल रहे थे
अब घटिया निर्माण से दुर्दशा नहीं बदल सकता रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुसम्हा टोला गोविंदपुर गांव में मनरेगा से 100 मीटर खंडनजा कार्य हो रहा है खड़ंजा कार्य में घटिया ईट का उपयोग किया जा रहा है घटिया ईट लगाने से छः माह के अन्दर सड़क टूट कर गड्ढों में तब्दील हो जायेगा जिससे ग्रामीणों की उसी दशा में गुजरना पड़ेगा जिसको लेकर ग्रामीण पक्की ईट लगाने के लिए कहा गया
फिर भी घटिया ईट लगाया जा रहा है जिस पर ग्रामीण मदन कुशवाहा, किशोर कुशवाहा,रामवृक्ष कुशवाहा,फूलबदन कुशवाहा,श्रीमती इसरावती देवी, श्रीमती प्रमिला देवी ने विरोध प्रदर्शन किया इस संबंध में रामकोला खण्ड विकास अधिकारी रामप्रवेश कुमार ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है दिखवाते है।