आगर-मालवा मध्यप्रदेश

गांव में गोदाम बनने से रोड़ पर आए दिन जाम की स्थिति से परेशान ग्रामीण

कबीर मिशन :- संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि

आगर – ग्राम पंचायत रणायरा राठौर में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित नेवरी गाता की शाखा के द्वारा जो गोदाम बनाया गया है वह गांव में बनाया गया है।

इसलिए जब भी खाद वितरण होता है इस प्रकार की जाम की स्थिति बन जाती है जिससे काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर यही गोदाम गांव से बाहर बना होता तो किसी भी किसान को और ना ही किसी ग्रामीणों को एवं ना ही बाहर से आने वाले वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गोदाम बनने से पहले ग्रामीणों ने गांव से बाहर गोदाम बनाने की अपिल की थी लेकिन शाखा कर्मचारियों ने एक न मानी। अब सभी लोग होते हैं परेशान।

About The Author

Related posts