उत्तरप्रदेश देश-विदेश

विनय का नायब तहसीलदार पद पर हुआ चयन ।

रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर।

रामकोला क्षेत्र के सिहुलिया मठिया गांव के सेवानिवृत्त फौजी के बेटे विनय प्रताप राव ने पीसीएस परीक्षा में सफलता पाई है । उनका चयन नायब तहसीलदार पद पर हुआ है। उनकी सफलता की जानकारी मिलते ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। गांव में लोग खुशियां मना रहे हैं।
रामकोला क्षेत्र के सिहुलिया मठिया निवासी विनय प्रताप राव पुत्र बलिराम राव पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर नायब तहसीलदार बने हैं। उन्हें यह सफलता प्रथम प्रयास में मिली है। विनय हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से आर्मी पब्लिक स्कूल कूड़ाघाट गोरखपुर से उत्तीर्ण की ।

उसके बाद आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल किये। विनय बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उनकी लगन व मेहनत देखकर उनके पिता ने कठोर परिश्रम कर पढ़ाई के सभी संसाधन जुटाए । विनय इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद सिविल सेवा की तैयारी में लग गए और प्रथम प्रयास में ही पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर नायब तहसीलदार पद पर चयनित हुए। उन्होंने बताया कि यह सफलता का एक पड़ाव है। आईएएस बनना लक्ष्य है और इसके लिए तैयारी जारी रहेगी उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने रिटायर्ड फौजी पिता बलिराम राव तथा माता बिंदु देवी को दिया है।

इनकी सफलता पर पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव, रामकोला ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण, राजेश्वर गोविंद राव ,राकेश गोविंद राव सत्यप्रकाश ,सत्यपाल गोविंद राव, अभय सिंह ,राकेश सिंह प्रमोद सिंह, राजन सिंह ,प्रदीप सिंह, त्रिभुवन नाथ गुप्ता, बबलू राव आदि सहित तमाम लोगों ने बधाइयां दी हैं।

About The Author

Related posts