पचोर नगर में आदिवासी संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) का 12 वा स्थापना दिवस मनाया गया l
कबीर मिशन समाचार,पचोर से संवाददाता:-
सत्येंद्र जाटव आज पृथ्वीराज इलेक्ट्रिकल पर जयस का स्थापना दिवस मनाया गया lआदिवासी संगठन जयस की गूंज आज राजधानी दिल्ली तक गूंज रही है जयस एक गेर राजनितिक संगठन है मगर इस संगठन से आज युवा राजनीती में जाकर पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला अध्यक्ष से लेकर विधायक, मंत्री तक जयस संगठन की ही बदोलत बने हैं l
आज जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) का स्थापना दिवस है परन्तु कुछ लोगो अपना स्वार्थ सिद्ध होने के बाद समाज को भूल जाते हैं की हमे समाज ने क्या दिया है यहां समाज की बड़ी विडंबना है की हम स्थापना दिवस तक नहीं मना पा रहे हैं
भूल जाते हैं की उस समाज ने, उस जयस ने, हमें क्या-क्या दिया है l जिसके विचारों से आज गांव-गांव, शहर-शहर जन सैलाब उमड़ रहा है इतिहास रच दिया आदिवासी समाज ने जिसकी आवाज़ आज दिल्ली तक गूंज रही है आज उस पीली क्रांति की विचारधारा को आज 12 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं बहुत-बहुत बधाई हो
उन संघर्षशील, जाबाज़ युवाओं को जिन्होंने इस विचारधारा को सींचा संवारा और आगे बढ़ाया l आदिवासी समाज में पिली क्रांति की शुरुआत की कांग्रेस एस.टी. सेल जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भिलाला एवं संविधान बचाओ मंच विधानसभा अध्यक्ष समंदर सिंह भिलाला ने कहा की आज पिली क्रांति ने समाज को एक नई दिशा दी l जयस एक गैर राजनितिक संगठन है जयस एक विचारधारा है
आख़री की हर एक पंक्ति (लाईन) में खड़े उस व्यक्ति को जोड़ना ही जयस का उद्देश्य है l आदिवासी समाज के हर एक व्यक्ति को समाज से जोड़ना, उसे मुख्य धारा में लाना, उसे जोड़ना जयस का पहला उद्देश्य l उसके सुख-दुख में साथ देना, सरकार की हर एक योजनाओं का उसे फायदा दिलवाने का प्रयास करना जय आदिवासी युवा शक्ति जयस का मुख्य उद्देश्य है l
आम आदमी जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर सत्येंद्र जाटव ने कहाँ की आदिवासी समाज देश का मूल मालिक है परन्तु आज भी जल, जंगल, ज़मीन के लीये संघर्ष कर रहा है l
पालक महासंघ जिला महासचिव फूलचंद महावर ने कहा की आदिवासी समाज आदिकाल से पृथ्वी पर निवास करता आ रहा है वाह अपनी मूल समस्याओं के लीये आज भी संघर्षशील है सरकार से अपने अधिकारों के लीये गुहार लगा रहा है l जय टंट्या मामा, जय बिरसा मुंडा, जय-जय जयस l