राजगढ 09 फरवरी, 2025 पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह अन्तर्गत पशुपालन, विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मंचासीन अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चन्दर सिंह सौंधिया, पूर्व विधायक श्री रघुनन्दन शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री शैलेष गुप्ता एवं अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए। कार्यक्रम मे पशु चिकित्सा शिविर, विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार शिविर भी लगाये गये।
साथ ही कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण केन्द्र “The Pet Show” का आयोजन भी किया गया। जिसमे लगभग 39 श्वान एवं बिल्लीयों के प्रतिभागी के रूप मे पंजीकरण कराया। बड़ी नस्ल के श्वान में प्रथम स्थान पर “सिंबा ” ब्रीड लेब्राडोर (सुनील व्यास, खिलचीपुर ) से, द्वितीय स्थान पर “रूबी” ब्रीड गोल्डल
रिट्रीवर (दानिश, राजगढ़) एवं तृतीय स्थान पर” गूफी” ब्रीड जर्मन शेफर्ड (डॉ. मधुसूदन शाक्य, राजगढ़) ने प्राप्त किया। बिल्लीयों में प्रथम स्थान पर “रूमी” ब्रीड शित्जु (चंचल, राजगढ़), द्वितीय स्थान पर “कोको” ब्रीड पग (राजेश कुमार गुप्ता, राजगढ़) एवं तृतीय स्थान “सिंबा
” ब्रीड बीगल (राजगढ़) ने प्राप्त किया। छोटी नस्ल के श्वान में प्रथम स्थान पर “सिंबा ” ब्रीड पर्शियन तराना (राजगढ़), द्वितीय स्थान पर “मिष्ठी” ब्रीड पर्शियन ( जहीर खान, राजगढ़) एवं तृतीय स्थान पर ” मीनू” ब्रीड पर्शियन तराना (दानिश, राजगढ़) ने प्राप्त किया ।
कार्यक्रम मे उपसंचालक पशुपालन विभाग डॉ. महिपाल सिंह कुशवाह, द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम, पशुपालकों की आय में वृद्धि करने हेतु विभागीय योजनाओ की जानकारी दी गई एवं सभी का धन्यवाद व्यापित किया गया ।