कबीर मिशन समाचार/अनिल परमाल आष्टा
इससे बढेगा जमीनी जल स्तर,ये आज की सबसे बड़ी जरूरत है
-गोपालसिंह इंजीनियर विधायकग्राम पंचायतों में भी वन नेशन वन इलेक्शन को मिला समर्थनपीएम आवास के हितग्राहियों को वितरित किये स्वीकृति पत्रजल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पुराने जल
स्त्रोतों का जन भागीदारी से करेंगे गहरीकरण
कबीर मिशन समाचार/अनिल परमाल आष्टा । मप्र सरकार द्वारा शुरू किये गये जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आज ग्राम फ़ूडरा, कांकरिया खेड़ी,झीलेला भाऊखेड़ा,अतरालिया, खेजड़ा खेड़ा, पिपलिया सलारसी, गुराडिया बांदा पहुचे एवं सभी ग्रामो में
ग्रामीणों,जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि में जन सहयोग से जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारम्भ किया । आयोजित कार्यक्रमो में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने ग्रामो में पीएम आवास योजना के अंतर्गत जिन हितग्राहियों के नाम आवास स्वीकृत हुए उनेह स्वीकृति पत्र वितरित किये ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की लगातार जल का दोहन करने से आज जमीनी जल स्तर काफी नीचे चला गया है । अब हमें इसके लिये बारिश का पानी को गांव का पानी गांव में ओर खेत का पानी खेत मे ही रहे इसकी चिंता करने की बड़ी जरूरत है। ताकि बारिश का पानी बह कर ना जाये और जमीन में उतरे जिससे जमीनी जल स्तर बढेगा ।
इसके लिये हमें भी जागरूक होना होगा और दूसरों को भी प्रेरित करना होगा । विधायक ने आगे कहा की हमारे क्षेत्र में जितने भी पुराने तालाब,कुएं, बावड़ी या अन्य जो भी जल स्रोत है उन सभी का पुनरूत्थान एवं जन सहयोग से गहरीकरण करने के काम के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत ग्रामों में जो भी जल स्रोत है
उन सभी का जन सहयोग से गहरीकरण किया जाएगा निश्चित रूप से गांव का पानी गांव में ही रहे जिससे जमीनी जल स्तर भी बढ़ेगा तथा ग्रामों के किसान भाइयों के लिए भी यह एक उचित और अच्छा कार्य होगा । इस अवसर पर आज विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों में जल गंगा संवर्धन अभियान का श्री गणेश किया गया ।
वहीं कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिन-जिन ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास जिन हितग्राहियों के स्वीकृत हुए हैं उन्हें आज उनके ग्राम में ही पहुंचकर आपकी सरकार आपके द्वार के तहत स्वीकृति पत्र वितरित किए गये । आज दौरे के दौरान ग्राम फ़ूडरा, कांकरिया
खेड़ी,झीलेला,भाऊखेड़ा,अतरालिया, खेजड़ा खेड़ा, पिपलिया सलारसी, गुराडिया बांदा पंचायत में आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये । इस अवसर पर विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति है वह आवास योजना के लाभ से नहीं वंचित रहेगा अगर उनका नाम अभी तक सूची में नहीं है
तो सर्वे का कार्य चल रहा है वह अपना सर्वे ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक से मिलकर के सर्वे करवा कर तथा उसका जो फोटो है वह अपलोड कर कर अपना नाम दर्ज करा सकते है । इस तरह सभी को इसका लाभ प्राप्त होगा । विधायक ने जनपद सीईओ को सख्त निर्देश दिये कि सर्वे में अगर कोई भी लापरवाही करे तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाये। “
एक देश एक चुनाव को लेकर विधायक ने ग्रामीणों को दी जानकारी,ग्रामीणों ने किया समर्थन” जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने एक देश एक चुनाव को लेकर पूरे देश मे चल रहे जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पंचायतों के सभी
जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों को बताया की सरकार एक देश एक चुनाव का प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है,प्रस्ताव आने के पहले पूरे देश मे इसके क्या क्या लाभ है उससे जनता को अवगत करा रही है ।
पूरे देश मे जब एक ही बार मे सब चुनाव होंगे तो सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि बार बार चुनाव में जो करोड़ो रूपये खर्च होते है वे बचेंगे,सरकारी मशीनरी को बार बार चुनाव में नही लगना होगा,चुनाव के कारण जो कार्य बार बार रुकते है वे नही रुकेंगे जैसे अनेकों फायदे होंगे ।
सभी पंचायतो में इसको लेकर सभी ने समर्थन किया । इस अवसर पर दौरे में डोडी भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ठाकुर,माखनसिंह उमठ, सोभालसिंह,हरेन्द्रसिंह ठाकुर सहित सहित सरपंच,भाजपा के कार्यकर्ता,पदाधिकारी,ग्रामीणजन आदि उपस्तिथ रहे ।