बदमाशों ने मारपीट कर जंगल में फेंका, राहगीरों ने बचाया
कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर तहसील संवाददाता मोहित मालवीय जी की रिपोर्ट
शाजापुर में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे एक किसान के साथ लूट हो गई। ग्राम बांगली निवासी पप्पू सिंह गेहूं के दो लाख रुपए लेकर शाजापुर से अपने घर लौट रहे थे। लाहौरी बलड़ी पर करीब 6 बदमाशों ने उन्हें रोका।बदमाशों ने पप्पू सिंह को पीछे से लठ्ठ से मारा। उन्हें घसीटकर जंगल में ले गए।
मारपीट के कारण पप्पू बेहोश हो गए। बदमाशों ने उनके पास से 2 लाख रुपए लूट लिए।वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बेहोश पड़े पप्पू को देखा। पानी पिलाकर होश में लाए। पप्पू ने राहगीरों को पूरी घटना बताई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। शाम 6 बजे पप्पू को जिला
अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत सामान्य है।कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह वाघेला के अनुसार, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। अस्पताल में पीड़ित के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस बयानों की पुष्टि कर रही है और मामले की जांच में जुटी है।