धार राजनीति समाज

जयस व भीम आर्मी द्वारा धार के उमरबन में साप्ताहिक आदिवासी दिवस मनाया गया

जयस व भीम आर्मी द्वारा धार के उमरबन मे साप्ताहिक आदिवासी दिवस मनाया गया

कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी की रिपोर्ट

9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में उमरबन ब्लॉक में 6 अगस्त शनिवार को साप्ताहिक कार्यक्रम में हमारे पारंपरिक हथियार, वेशभूषा संस्कृति,ढोल मांदल,डी जे व नृत्य दल के साथ मनाया गया। जिसमें रैली कार्यक्रम के पश्चात जनपद ग्राउंड में सभा कार्यक्रम रखा गया। जहां पर हमारे समाज के क्रांतिकारी महापुरुषों पर की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया।

तत्पश्चात नारी शक्ति दीदी रीना मौर्य, पोरलाल खरते दादा, अरविंद मुजाल्दे, लालसिंह जी बर्मन, सुमेरसिंह चौहान आदि सम्मानीय प्रवक्ताओं द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ UNO(United national organisation)द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के बारे में विस्तार से बताया व शिक्षा, गरीबी, बेरोजगारी, अन्याय-अत्याचार, शोषण, भूखमरी,पर्यावरण संरक्षण जैसे आदि गंभीर समस्याओं पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात उमरबन जयस टीम द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच, जनपद सदस्य व बाहर से प्रवक्ता साथियों को पौधे व हमारे समाज की पहचान हमारी आन बान शान पीले गमछे से सम्मान किया गया।

साथ ही विद्यार्थियों को कॉपी-पेन डिक्शनरी, संविधान की बुक व पौधे वितरण किए गए। जिसमें उमरबन ब्लॉक टीम के रुमाल पटेल, सरदार बघेल, महेश कटारे, बाबू मंडलोई, कैलाश डोडवे, बलवीर इसके, प्रीतम पटेल, नराण पटेल, संतोष चौहान, जितेंद्र पटेल, राहुल मुवेल, अंबाराम वास्केल, मिट्ठू मुवेल, प्रभु मुवेल, छोटू मुवेल, जितेंद्र चौहान सरपंच, धनसिंह सरपंच,सुनिल सरपंच, सूर्या ठाकुर जनपद सदस्य, लालसिंह जी बर्मन, राहुल, हिरा चौहान सरपंच, मुकेश मंडलोई, सुखदेव सोलंकी, भवानी, नरेन्द्र भाई, करण गोयल, रणदा सरपंच व पूरी टीम, आजाद चौहान, सुमेरसिंह चौहान, बलवंत वास्केल, भीम आर्मी नरेंद्र वर्मा , करण गोयल व समस्त उमरबन ब्लॉक के ग्रामवासी उपस्थित थे।

सभी सम्मानीय बुद्धिजीवी वरिष्ठ व मातृशक्ति हमारे बड़े बुजुर्ग व साथीगण जो कि आप अपना कीमती समय निकाल कर आये उन सभी साथियों को उमरबन मनावर धार जयस टीम की ओर से तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करते हैं । आभारकर्ता:- जय आदिवासी युवा शक्ति व भीम आर्मी उमरबन मनावर एवं समस्त आदिवासी सामाजिक

About The Author

Related posts