मंदसौर राजनीति

श्री तिरुपति बालाजी की यात्रा सम्पन्न होने पर विधायक चन्दरसिह सिसोदिया का स्वागत

श्री तिरुपति बालाजी की यात्रा सम्पन्न होने पर विधायक चन्दरसिह सिसोदिया का स्वागत

गरोठ -भानपुरा कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर लोकप्रिय विधायक चंदरसिंह सिसोदिया एवं उनके बड़े भाई रघुनाथ सिंह सिसोदिया द्वारा सकुशल श्री तिरुपति बालाजी की यात्रा सम्पन्न होने पर बोलियां भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि अरुण मनीष पाटीदार, लालचंद चौधरी, गोपाल बागवान राजेंद्र भावसार, पूर्व सरपंच, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शेरू भाई , मंडल मंत्री दीपक बागवान, राकेश टेलर, जगदीश राठौर, कल्लू भाई राठौड़ , आकाश गोलू भावसार, मेंबर विष्णु भावसार, कंठी पवन , श्रोत्रीय आदि उपस्थित रहे।जानकारी भाजपा नेता सुंदरलाल परमार ने दि।

About The Author

Related posts