राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से,
एक शिक्षक और शिक्षिका एक दूसरे के अथाह प्यार के समुद्र में डुबकी लगा रहे हैं,यह डुबकी देह के प्रत्येक भाग में बारी बारी से लगाई जा रही है मगर अफ़सोसइन दोनों को नहीं पता था कि “
ऊपर वाला सब देख रहा है” और फिर वही हुआ जो होना नहीं चाहिए था,ऊपर वाले ने सब देख लिया और फिलहाल इन दोनों को निलंबित कर दिया गया है।
चित्तौड़गढ़ के गंगरार उपखंड के एक गांव की सरकारी स्कूल में संस्था प्रधान और महिला टीचर का सामने आया है। इस में दोनों स्कूल के ऑफिस में अश्लील हरकत करते नजर आ रहे है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने संस्था प्रधान और महिला टीचर दोनों को ही निलंबित कर दिया।
इस मामले की जांच के लिए शिक्षा विभाग ने 3 राजपत्रित अधिकारियों की कमेटी भी बना दी है।दरअसल, दोनों की हरकत को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर स्कूल के ऑफिस में कैमरे लगाए थे। इसमे दोनों की हरकतें कैद हो गई। इसके बाद ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया।
ग्रामीणों ने दोनों टीचर के निलंबन की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था। इतना ही नहीं, बच्चों से झाड़ू पोछा करवाने के मामले में भी लोगों में आक्रोश व्याप्त है।पहले टोका तो मामला दर्ज करने की दी थी धमकीसंस्था प्रधान के स्कूल में अश्लील हरकतें करने की जानकारी मिलने पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी एसएमसी सदस्यों और
अभिभावकों ने संस्था प्रधान को टाेका था। साथ ही समझाया ताे संस्था प्रधान ने राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराने की धमकी दी थी।
यह भी पढ़ें – 26 January 2025 Speech: 76वां गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसे दे आसान भाषण Important days of India