मंदसौर

विमुक्त बांछड़ा जाति के युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मंगल चौहान ने कहां डेरा बोलने या डेरा शब्द लिखने वालों के ऊपर होगी मानहानि की कार्रवाई

कबीर मिशन समाचार।

मंदसौर। मंदसौर के बंजारी बालाजी परिसर में विमुक्त बांछड़ा जाती के युवा संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मंगल चौहान द्वारा परिसर में पौधारोपण का कार्य भी किया गया इस अवसर पर मंदसौर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार मंदसौर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बसंत शर्मा व बांछड़ा समाज के अनेकों कार्यकर्ता रहे मौजूद।
मंदसौर जिले के बंजारी बालाजी में विमुक्त युवा संगठन की बैठक हुई संपन्न बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर की गई चर्चा युवाओं ने डेरा शब्द को लेकर जताई आपत्ति तो वहीं डेरा शब्द को लेकर प्रदेश के अध्यक्ष डेरा शब्द हटाने की करी मांग प्रदेश अध्यक्ष मंगल चौहान ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि यदि अगर कोई डेरा शब्द लिखता है या फिर डेरा शब्द बोलता है जिससे समाज को वह समाज में रहने वाले युवाओं क मान सम्मान मैं अगर ठेस पहुंचती है तो निश्चित ही हम उन लोगों को सबक सिखाएंगे व मानहानि का मुकदमा दायर करवा कर समाज को डेरा शब्द से मुक्त कराने का एक संकल्प हमने लिया है इस उपलक्ष में समाज के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बंजारी बालाजी में पौधारोपण का कार्य किया गया साथ ही समाज को आगे लाने के लिए क्या-क्या कार्य करने हैं उसके लिए भी संगठन के के पदाधिकारियों प्रेरणा दी उन्हें समझाया कि यदि किसी बात की समाज मैं कोई दिक्कत आती है तो निश्चित ही आप हमसे संपर्क कर अपनी समस्या को बता सकते हैं जिसका निराकरण करने के लिए हम हमेशा तत्पर्य रहेंगे इस कार्यक्रम में अजय चौहान परवलिया प्रदेश प्रभारी, अनिल पानपुर प्रदेश प्रवक्ता, बंटी दाहिमा प्रदेश सचिव, विशाल नेकाडी प्रदेश कोषाध्यक्ष, सुमित चौहान बासाखेड़ी प्रदेश मंत्री, राकेश चौहान बासाखेड़ी प्रदेश सहसंयोजक, दीपक बडसौलिया मंदसौर एडहोकेट, सुनील भाटी जिला अध्यक्ष, दीपक चौहान जिला संयोजक, बलवंत चौहान प्रदेश सहसचिव, आकाश चौहान संभाग संगठन मंत्री, अजय भाटी जिला कोषाध्यक्ष, राहुल चौहान जिला सचिव, राहुल चौहान मोरखेड़ा जिला प्रचार मंत्री, सुनील चौहान तहसील प्रभारी, रवि सीतामऊ तहसील अध्यक्ष, पारस चौहान जिला सचिव, दिनेश पानपुर जिला सहसचिव, संदीप चौहान तहसील अध्यक्ष, जयकिशन पालिया तहसील उपाध्यक्ष, नवीन पालिया तहसील सचिव, अजय भाटी सीखेड़ी, वीरेंद्र चौहान तहसील अध्यक्ष जावरा, प्रकाश पिपलोनदी, राहुल चौहान चिरमोलीया, वासुदेव धनगर, अजय पानपुर, विकास बोड़ाना, मोनू चौहान, महेंद्र पालिया, अक्षय पानपुर, सनी पावर, रोहित भाटी बागाखेड़ा, लखन धनगर, आशीष चौहान बादल चौहान, सौरभ चौहान, सुमित चौहान, अन्य सोनू चौहान
मुडली मंडली प्रदेश मीडिया प्रभारी अध्यक्ष संदीप चौहान हनुमंतिया संभाग संगठन मंत्री विनोद चौहान संभाग सचिव लोकेश चौहान बासाखेड़ी जिला प्रभारी लोकेश चौहान मोरखेड़ा जिला संयोजक
जगदीश चौहान बासाखेड़ी तहसील सहसचिव व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts