संवाददाता,मंगल भिलाला दिनांक, 26/02/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
मोहनखेड़ा जिला धार में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने कहां की साथियों आज समय की क्या मांग है आप सभी जानते हैं सरकारे धोके की राजनीती कर रही है
आदिवासी अस्मिता, रीती-रीवाज, हमारे कल्चर से खिलवाड़ कर रही है हमारे आरक्षण को ख़त्म करने में लगी हुई है l प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी ने स्पष्ट किया कि संविधान, कांग्रेस और आदिवासी संस्कृति समानता पर आधारित हैं, और कांग्रेस हमेशा आदिवासियों के साथ खड़ी रहेगी।
आदिवासी समाज बीजेपी की सरकार में कुपोषण का शिकार हो रही है सही से दवाइयां नहीं मिल रही है काम नहीं मिलाने से हमारा समाज पलायन कर रहा है
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जी ने कहा कि आज देशभर के आदिवासियों को एकजुट होने की जरूरत है, ताकि संविधान की रक्षा हो सके। उन्होंने आदिवासी विकास को निर्विवाद रूप से आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहां की आजादी के बाद से हमारा आदिवासी, आजादी के पहले आदिवासियों को गोरिल्ला युद्ध में राजा महाराजा.
आदिवासियों को आगे करते थे कहते थे की जाओ रास्ता बनाओ हमें आगे जाना है आजादी के बाद आदिवासियों को कुछ नेता लोगों ने पीछे रखा l लेकिन संविधान में आरक्षण ना होता तो आदिवासीयों का क्या होता कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही
आदिवासी समाज का भला चाह है आदिवासी अधिकार को लेकर आदिवासी आरक्षण को लेकर आदिवासी पहचान की मजबूती भाजपा की नफरत की राजनीति का जवाबइस शिविर में एक मिनट का समय लेते हुँये
होशंगाबाद से आये विजय कवरे ने कहा कि यह शिविर केवल राजनीतिक चर्चा तक सीमित न रहे, बल्कि आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक भविष्य की दिशा तय करने का मंच बने।