राजगढ़ – खिलचीपुर
खिलचीपुर में नवविवाहिता की मौत के बाद गुरुवार रात मायके पक्ष का गुस्सा भड़क गया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में अपने दामाद की पिटाई कर दी। उनका आरोप है कि दामाद भंवरलाल ने नव विवाहिता बेटी की हत्या की है। वहीं युवक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है।
‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी’
खिचलीपुर थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि मृतक महिला का नाम दुलारी है। उसकी हाल ही में भंवर लाल से शादी हुई थी। शुक्रवार को युवती के परिजन भोपाल से खिचलीपुर थाने पहुंचे और उसके पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की मांग की। मामले में अभी मर्ग कायम किया गया है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
‘दोस्तों के साथ मंदिर गया था’
‘मृतका के पति का कहना है कि वो गुरुवार को दोस्तों के साथ मंदिर गया था। जब लौट कर आया तो पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला। इसकी जानकारी उसने परिजनों और पुलिस को दी। शुक्रवार सुबह पत्नी के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद भोजपुर गांव में अंतिम संस्कार किया गया।