दिनांक 04/02/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश पचोर। नगर के वार्ड 9 के कंजरपुरा 30 वर्ष बाद सड़क निर्माण हो रहा है।
साल 1994 में कुंजरपुरा को पचोर नगर परिषद में शामिल किया गया था। तब से यह सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। अब यह सड़क बन रही हे। सड़क निर्माण होने से वार्डवासियों के साथ
आसपास के गांव वालों को भी इसका लाभ मिलेगा। 2 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन सड़क में 2 किमी से अधिक की डामरवाली सड़क बनेगी वही 600 मीटर सीसी सड़क बनेगी। गुरुवार को नपा अध्यक्ष विकास करोड़िया ने निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया ।
आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए, इस मौके पर पार्षद शेखर मनावडे, दीपक चौहान,अमित गोस्वामी,श्याम मीणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया ने कहा की शहर के सभी हिस्सों में विकास कार्य होगे। हमारी परिषद शहर के चहुमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित हे ।