मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के सुकरौली नगर पंचायत के जोलहिनिया चौराहे से खोठ्ठा जाने वाली मार्ग पर बेसमेन्ट में चल रहे निजी अस्पताल को स्वास्थ विभाग की टीम ने जांच के बाद मानक विहीन मिलने पर सील कर दिया।सीएमओ
कुशीनगर सुरेश पटारिया सोमवार को सीएचसी देवतहां सुकरौली का औचक निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे । इसीबीच खोठठा जाने वाली मार्ग पर जोलहिनिया के समीप मकान के बेसमेन्ट में जेके हास्पिटल संचालित मिला।
सीएमओ ने तत्काल नोडल को फोन कर अविलंब अस्पताल की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देशित किया। एक घंटे बाद सीएमओ के निर्देश पर पहुंचे नोडल डॉ. अवधेश कुशवाहा, डॉ. अवनीश प्रताप शाही, लिपिक राज बहादुर सिंह, मुसैयद टीम के साथ पहुंच
अस्पताल की जांच की। जांच टीम के अधिकारी ने बताया कि बेसमेन्ट में जेके संचालित होता पाया गया । स्वास्थ विभाग द्वारा अस्पताल का पंजीकरण तो था, मगर अस्पताल में पार्ट टाइम व फुल टाइम डाक्टर नही थे।
दवा कक्ष में फार्मासिस्ट व एएनएम, ओटी टेक्नीशियन भी मौजूद नही थे। जांच टीम ने बगैर मानक के संचालित निजी अस्पताल को मौके पर ही सील कर दिया। स्वास्थ विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध निजी अस्पताल संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें – CISF Constable Driver Recruitment 2025: CISF कांस्टेबल ड्राइवर नई भर्ती Best Job जानिये रिक्तियां, आवेदन तिथि