कबीर मिशन समाचार:- जिला शाजापुर मध्य प्रदेश
तहसील शाजापुर संवाददाता मोहित मालवीय जी की रिपोर्ट
आज शाजापुर में कर्मचारियों द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष उमराव सिंह भिलाला “आकास ” का फूल माला एवं मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया l
एवं साथ ही स्वागत की इस बैला में शुजालपुर तहसील में पदस्थापना पर आये नव नियुक्त नायब तहसीलदार के.एल. चौहान का स्वागत तहसील में जाकर किया गया l अध्यक्ष उमराव सिंह भिलाला ने कहां की आपके द्वारा सम्मान पाकर में धन्य हुआ l में आपके सुख दुख में सदैव आपके साथ खड़ा रहूँगा l स्वागत कर्ता आदिवासी
अधिकारी कर्मचारी (आकाश) संघठन के संगठित कर्मचारी बंधु जगदीश भिलाला, कमल सिंह भिलाला, दिनेश भिलाला, करण सिंह भिलाला, दुर्गाशंकर चौहान, गोविंद कनेडिया शुजालपुर ब्लॉक एवं कालापीपल ब्लॉक के कर्मचारी उपस्थित रहे l