जिले के खिलचीपुर में एक युवक ने शुक्रवार रात कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, पुलिस को युवक की मां ने शिकायती आवेदन देकर बताया कि युवक शराब पीकर उसे आए दिन परेशान करता है, उसने कीटनाशक नहीं पिया है।दरअसल, बिजासन माता मंदिर के पास रहने वाले युवक जगदीश वर्मा ने पैसे की लेनदेन से निराश होकर कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या का प्रयास किया।
जगदीश ने बताया कि उसको अपने पड़ोसी से एक लाख रुपए लेने है। लेकिन बार-बार कहने के बावजूद लौटा रहा है। इस बात से दुखी होकर उसने कीटनाशक पी ली।युवक को परिजन ने खिलचीपुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया।
युवक ने बताया कि उसको पड़ोसी पूनम नारायण से एक लाख रुपए लेने हैं, शुक्रवार रात उससे पैसे लेने गया तो उसने मनाकर दिया, जिससे दुखी होकर में बाजार से कीटनाशक लाया और घर पी लिया ।खिलचीपुर थाना प्रभारी विवेक शर्मा के अनुसार, जगदीश वर्मा की मां ने थाने में एक लिखित शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है।
कि जगदीश आए दिन शराब पीकर उन्हें परेशान करता है। उनका कहना है कि जगदीश ने वास्तव में कीटनाशक नहीं, बल्कि शराब पी थी और वह कीटनाशक दवा पीने का नाटक कर रहा था।
उन्होंने बताया कि जगदीश ने कीटनाशक को नाली में डाल कर, थोड़ी दवा को अपने-अपने ऊपर छिड़क ली, इसके बाद अस्पताल में उसने बताया कि कीटनाशक दवा पी है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।मां बोली- बेटे ने शराब पी, कीटनाशक पीने का नाटक कर रहा है