कबीर मिशन न्यूज शाजापुर
शाजापुर में रविवार रात को भाजपा पार्षद और एक युवक के बीच मारपीट के साथ गाली-गलौज का मामला सामने आया है। घटना के बाद कल (29 जुलाई) को बीजेपी पार्षद ने युवक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट और अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है। जब भाजपा पार्षद दिनेश पिता मांगीलाल सौराष्ट्रीय रविवार को अपने वार्ड- 29 में बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए गए थे। वे धोबी चौराहा पर खड़े थे। इसी वक्त वहां स्टेशन रोड निवासी दिनेश मारवाड़ा पहुंचा और दिनेश सौराष्ट्रीय के साथ गाली-गलौज करने लगा। साथ ही उसने कहा कि मेरे घर में बारिश का पानी घुस गया है।
इस पर पार्षद ने गाली-गलौज करने से मना किया तो वह उनके साथ ही मारपीट करने लगा। जिससे पार्षद दिनेश सौ-राष्ट्रीय के हाथ में चोट लग गई। इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह से मामला शांत कराया। इसके बाद दिनेश सौ-राष्ट्रीय ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत की।
वही इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा का कहना है कि फरियादी भाजपा पार्षद दिनेश राष्ट्रीय के साथ की गई मारपीट और गाली-गलौज के मामले में आरोपी दिनेश मारवाड़ा के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट और अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।