, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की समझाइस के बाद खोला जाम
कुशल जैन तहसील पत्रकार जिला भिंडमालनपुर-
मालनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा आवास कॉलोनी (तुकेडा) निवासी विजय पुत्र बहादुर जाटव उम्र 22 वर्ष शुक्रवार की शाम अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था ,शनिवार की सुबह उसका शव गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बूटी कुइया के समीप पड़ा हुआ था, राहगीरों ने तत्काल गोहद चौराहा थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के संबंध में जानकारी एकत्रित कर
परिजनों को सूचना दी और शव को अपने कब्जे में लेकर गोहद स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया ,मृतक युवक का शवπ जैसे ही गांव में पहुंचा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया l
घटनास्थल पर भीम आर्मी (जय भीम) संगठन के जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह अपने कार्यकर्ताओं को लेकर ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करने लगे l मौके पर मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी और गोहद चौराहा थाना प्रभारी
उपनिरीक्षक रामनिवास सिंह गुर्जर पुलिस वल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहीं गोहद तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव भी घटना स्थल पर पहुंच गए
और परिजनों को जाम खोलने के लिए समझाया लेकिन वह नहीं माने उनका कहना था कि मामले की पूरी जांच कराई जाए अगर किसी ने हत्या की है
तो उसके विरुद्ध शीघ्र ही कार्रवाई की जाए और और जिन दोस्तों के साथ हमारा लड़का घर से निकला था उन दोस्तों से भी बारीकी से पूछताछ की जाए और जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई की जाए l अगर एक्सीडेंट हुआ है तो प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को राहत राशि प्रदान की जाए l
तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव के निर्देशन पर मौके पर ही ग्राम पंचायत इकहरा के सचिव द्वारा मृतक परिवार को पांच हजार की अंतोदय सहायता प्रदान की गई और गोहद चोराहा थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामनिवास सिंह गुर्जर द्वारा द्वारा पूरे मामले में जांच कराए जाने की बात कही गई ,जिस पर पीड़ित
परिवार और ग्रामीण जन सहमत हो गए और जाम खोल दिया l करीब 2 घंटे तक जाम लग रहा जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई मालनपुर और गोहद चौराहा पुलिस द्वारा जाम में फसे वाहनों को व्यवस्थित ढंग से निकलवायाया और जाम खुलवाया|
इन्हें भी पढ़ें – MP Mahila Paryavekshak Bharti 2025:एमपी महिला पर्यवेक्षक भर्ती (पद कोड-01,03) हेतु नवीनतम सूचना जारी Best Job
यह भी पढ़ें – Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job