जीरापुर। ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखने वाले 02 आरोपी, माल सहित जीरापुर पुलिस की गिरफ्तत में।
जीरापुर/राजगढ़ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
पवन मेहरा
जीरापुर। जिले मे पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भा.पु.से.) द्वारा अवैध मादक पदार्थों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद के निर्देशन में व एसडीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मुकेश गौड़ द्वारा पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत मादक पदार्थ सबंधी अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने मे सफलता प्राप्त की। दिनांक 30/11/22 को उ.नि. तोरणसिंह को अपने विश्वसनीय मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सुसनेर की ओर से दो व्यक्ति एक काले रंग की हीरो स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल क्रं. RJ20 BS 1618 से स्मैक लेकर जीरापुर की ओर आने वाले है। मोटरसाइकिल चालक ने काले रंग की जैकेट तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने गुलाबी रंग की चैक्स वाली शर्ट पहनी है, यदि शीघ्र घेराबंदी की जाये तो सफलता प्राप्त हो सकती है ।
उक्त मुखविर सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर थाने से हमराह फोर्स के रवाना होकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये अनुसार सुसनेर रोड से जीरापुर की ओर मादक पदार्थ स्मैक लेकर आने वाले व्यक्तियों की घेराबंदी हेतु डग बालाजी मंदिर के पास सुसनेर रोड जीरापुर पहुँचे जहां कुछ समय इन्तजार करने पर प्राईवेट वाहन व मंदिर के पास लगी लाईट की रोशनी मे सुसनेर तरफ से एक मोटर सायकल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये, मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर क्रमांक RJ20 BS 1618 होकर उस पर सवार दोनो व्यक्तियों का हुलिया मुखबिर के बताये अनुसार था । उक्त मोटर सायकल को हमराह फोर्स की मदद से रोककर उस पर सवार दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछा तो मोटर सायकल चालक ने अपना नाम हेमराज लोधा उम्र 25 साल निवासी कैथून, थाना कैथून, जिला कोटा, राजस्थान तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रमेश वर्मा पिता भेरूलाल उम्र 35 साल निवासी गेहूंखेडी, थाना इकलेरा, जिला झालाबाड, हाल कैथून, थाना कैथून, जिला कोटा, राजस्थान का होना बताया पश्चात संदेही हेमराज लोधा व रमेश वर्मा की जामा तलाशी व मोटरसाईकिल की तलाशी ली गई तो रमेश वर्मा की पेन्ट की दाहिनी तरफ की जेब मे से एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मिली जिसे खोलकर देखा तो उक्त प्लास्टिक की थैली मे सफेद भूरे रंग का पाउडर होना पाया गया उक्त सफेद भूरे रंग के पाउडर में से थोडा सा पावडर निकालकर सिल्वर पन्नी पर लिया तथा माचिस की तीली की सहायता से उसे सिल्वर पन्नी के नीचे से जलाया व चलाया गया तो पंचानो व हमराही फोर्स के अनुभव के आधार पर उक्त मादक पदार्थ स्मैक होना बताया तत्पश्चात उपस्थित पंचानों के समक्ष अवैध मादक पदार्थ स्मैक को इलेक्ट्रिानिक तौल कांटे पर तौला गया, जो कुल 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती करीबन 15,00,000/- रूपये की होना पाई गई । संदेही हेमराज लोधा व रमेश वर्मा से उक्त मादक पदार्थ स्मैक रखने के संबंध में वैद्य प्रपत्र मांगे तो उनके द्वारा कोई प्रपत्र नहीं होना बताया आरोपियों का अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंड़नीय पाया जाने से आरोपीगण हेमराज लोधा उम्र 25 साल निवासी कैथून, थाना कैथून, जिला कोटा, राजस्थान तथा रमेश वर्मा उम्र 35 साल निवासी गेहूंखेडी, थाना इकलेरा, जिला झालाबाड, हाल कैथून थाना कैथून, जिला कोटा, राजस्थान के कब्जे से मिली अवैध मादक पदार्थ स्मैक कुल 100 ग्राम कीमती 15 लाख रूपये, व एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर क्र. RJ20 BS 1618 कीमती करीबन 30,000 /- रूपये कुल मशरुका 15,30,000 रुपये को पंचानों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपीगण हेमराज लोधा, रमेश वर्मा का कृत्य अपराध धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का दंडनीय पाया जाने से आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपियों के विरुध्द थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 528/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है एवं आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड़ प्राप्त किया जाकर अवैध मादक पदार्थ स्मैक प्राप्त करने की मुख्य कड़ी तक पहुँचने हेतु पूछताछ की जावेगी।
गिरफ्तार आऱोपी –
- हेमराज लोधा उम्र 25 साल निवासी कैथून, थाना कैथून, जिला कोटा, राजस्थान
- रमेश वर्मा उम्र 35 साल निवासी गेहूंखेडी, थाना इकलेरा, जिला झालाबाड, हाल कैथून, थाना कैथून, जिला कोटा राजस्थान
जप्तशुदा मशरुका – - कुल 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती 15,00,000 रूपये
- एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर क्र. RJ20 BS 1618 कीमती करीबन 30,000 /- रूपये
कुल मशरुका 15,30,000 रुपये
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मुकेश गौड़, उनि. तोरणसिंह, उनि. मंगलसिंह राठौर, सउनि मन्नूलाल, आर.716 रवि, आर.138 महेन्द्र, आर.776 देवेन्द्र, आर.703 अवधेश, आर.972 शिवराज, आऱ. 237 गणेश, आऱ. 1049 मनोज की विशेष अहम भूमिका एवं सराहनीय् योगदान रहा हैं।