Quick Links
गंजबासौदा जिला ब्यूरो संजीव शर्मा गंजबासौदा में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन: बाल अधिकारों पर विशेष जोर, 12 जून 2025: विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर, तहसील विधिक सेवा समिति गंजबासौदा के तत्वावधान में ग्राम हथौड़ा में एक महत्वपूर्ण विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल…
कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 शिवजी नगर मोती पाकड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर से गुरुवार को श्री श्री 108 श्री शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे ढोल नगाड़े, हाथी-घोड़े और पारंपरिक परिधानों में सजी कन्याओं की लंबी कतार ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।कलश यात्रा शिव मंदिर परिसर से शुरू…
गोरखपुर नौका विहार जेएसआर गार्डेन में अज्ञात कारणों से लगी आग आग ने अचानक लपटे इतनी तेज देख सहमें लोग लगभग कई दुकानें जलकर राख गोरखपुर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी तत्काल मौके पर पहुंचे उनके साथ ही थाना प्रभारी रामगढ़ ताल सहित भारी पुलिस पर मौके पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था में लग…
सुप्रीम कोर्ट ने हरिजन लिखने बोलने को आपराधिक माना हरिजन कहने लिखने…
ई-रिक्शा मलिक ने कहा चालक मिली भगत से चोरी हुआ है।कुशीनगर रामकोला…
दतिया सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में जिले में अपराधों के शीघ्र…
गाड़ी संख्या 12409/12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस का दतिया स्टेशन पर ठहराव।…
दतिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल ने जानकारी देते…
कुशीनगर रामकोला नगर क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से ईद- उल - अजहा…
कबीर मिशन समाचार सुनील सिंह चौहान देवास जिले में कलेक्टर ऋतुराज सिंह…
गंजबासौदा 7. 5. 2025 जिला ब्यूरो संजीव शर्मा नाबालिग बालिका को दस्तयाब…
विदिशा 7. 5. 2025 जिला ब्यूरो संजीव शर्मा विदिशा नगर में विकेट…
कोलकाता समिट में मिली बड़ी सफलता, लगभग 20 हजार करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव मिलेसभी वर्गों की उद्यमशीलता और सृजनशीलता को किया आमंत्रितपर्याप्त लचीली और समावेशी हैं राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियांप्रदेश में सभी औद्योगिक सेक्टर के लिए पर्याप्त संभावनाएं विद्यमानराज्य सरकार हरसंभव सहयोग और सहायता देने को तत्परराज्य सरकार खुले दिल से उद्योगों और निवेशकों का करती है स्वागतएमपी बिरला समूह उज्जैन के बड़नगर में 3500 करोड़ रूपए की लागत से स्थापित करेगा सीमेंट इकाईमध्यप्रदेश लैंड ऑफ़ अपोर्चुनिटीज के साथ ऑपरेशनल ईज़ और पीस की भूमिउद्योगपतियों ने कोलकाता से जबलपुर और भोपाल तक सीधे विमान सेवा उपलब्ध कराने का किया अनुरोधमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कोलकाता में उद्योगपतियों व औद्योगिक संगठनों से किया इण्टरैक्शननिवेश की संभावनाओं और औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के लिए कोलकाता में हुई इन्वेस्टर्स समिट भोपाल : शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विकास के कारवां में सरकार को उद्योगपतियों के साथ बराबरी से चलना होगा। हम उद्योगपतियों के साथ सकारात्मक और सहयोगी दृष्टिकोण से कार्य के इच्छुक हैं। मध्यप्रदेश उद्योगपतियों का पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि युक्ति, बुद्धि, क्षमता, योग्यता में भारतीय विश्व में अग्रणी हैं, लेकिन उपलब्धियां अर्जित करने के लिए शासन की सकारात्मक सोच और अनुकूलता आवश्यक है। शासन के सभी अंगों में समन्वय, और सहयोगी वातावारण से ही परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। मध्यप्रदेश में सभी औद्योगिक सेक्टर के लिए पर्याप्त संभावनाएं विद्यमान हैं। प्रदेश, कोयम्बटूर हो या कोलकाता, सभी क्षेत्रों के लोगों की उद्यमशीलता और सृजनशीलता को प्रदेश आमंत्रित करता है। राज्य सरकार हर संभव सहयोग और सहायता देने को तत्पर है। रेडीमेड गारमेंट, माइनिंग, ऊर्जा हो या पर्यटन का सेक्टर, सभी क्षेत्रों के मध्यम एवं भारी उद्योग प्रदेश में आमंत्रित हैं, राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियां पर्याप्त लचीली और समावेशी हैं। राज्य सरकार खुले दिल से उद्योगों का स्वागत करने के लिए आतुर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर कोलकाता में आयोजित रोड-शो और उद्योगपतियों व औद्योगिक संगठनों से चर्चा के सत्र को संबोधित कर रहे थे। देश-विदेश के लगभग 700 डेलिगेट्स और कई देशों के कांसुलेट एवं प्रतिनिधि हुए शामिल मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कोलकाता के होटल जे.डब्ल्यू. मैरियट में दीप प्रज्ज्वलित कर समिट का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों के संतुलित आर्थिक विकास के लिए राज्य के सभी अंचलों में निवेश व औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से देश के बड़े औद्योगिक नगरों में रोड-शो द्वारा उद्योगपतियों से चर्चा के क्रम में कोलकाता में सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रेसीडेंट सीआईआई एवं आईटीसी समूह के अध्यक्ष व एमडी श्री संजीव पुरी, मध्यप्रदेश बिरला ग्रुप के एमडी व सीईओ श्री संदीप घोष, स्वरा हाइजीन प्रा.लि. के एमडी श्री आलोक बिरला, टाटा स्टील्स के एम.डी. श्री संदीप कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। विभिन्न क्षेत्रों से 19 हजार 270 करोड़ रूपये के निवेश हुए प्राप्त कोलकाता समिट में खाद्य प्र-संस्करण, रसायन, सीमेंट, स्टील, प्लास्टिक और नवकरणीय ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों से 19 हजार 270 करोड़ रुपये के निवेश प्राप्त हुए, जिससे 9,450 रोज़गार के अवसर सृजित होंगे। क्र.कंपनीप्रतिनिधिसेक्टरनिवेश राशि(करोड़ में)अनुमानित रोज़गार1हिमाद्री केमिकल्सश्री अनुराग चौधरीरसायन542520002श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जीडॉ. डी.के. गौरइस्पात504020003बिरला कॉर्पोरेशनश्री संदीप घोषसीमेंट300010004जुपिटर सोलरश्री आकाश गरोडियासौर विनिर्माण250010005आधुनिक ग्रुपश्री महेश कुमार अग्रवालइस्पात15008006वैक्सपोल होटल और रिसॉर्ट्ससुश्री आकांक्षा गर्गपर्यटन-व्यवसाय50507डीडीईवी प्लास्टिकश्री नरिंदर सुरानाप्लास्टिक1002008वैक्सपोल इंडस्ट्रीजश्री श्रेय गर्गऑटो अवयव1001009कैबकॉन इंडियाश्री एम.एम. फोमराअभियांत्रिकी5010010ईस्टर्न इक्विपमेंट एंटरप्राइजश्री कुणाल शाहअभियांत्रिकी3010011सुभम समूहश्री शुभम अग्रवालखाद्य प्र-संस्करण255012सर्वो प्लास्टिक्सश्री संदीप जालानप्लास्टिक25040013एसएमपीएल इंफ़्राश्री सुभाष सेठीइंफ्रास्ट्रक्चर50050014पायल डीलर्स प्राइवेट लिमिटेडश्री पवन कुमार गुप्ताफ़ूड प्रोसेसिंग एवं अगरबत्ती मेकिंग10050015सफ़ेद डिटर्जेंटश्री सौरभ जैनकेमिकल10025016ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेडश्री विवेक लोहियारेलवे कोच500400कुल योग192709450 शुभारंभ सत्र में मध्यप्रदेश में औद्योगिक विस्तार और निवेश लिए उपलब्ध अधोसंरचना, सुविधाओं व अन्य संभावनाओं पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। उद्योगपतियों और सरकार के बीच सीधे संवाद के इस महत्वपूर्ण मंच पर मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने और व्यापारिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से देश-विदेश से आए लगभग 700 डेलिगेट्स और कई देशों के कांसुलेट एवं प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। मध्यप्रदेश में उपलब्ध अवसरों को पहचाने उद्योगपति और समय का करें सदुपयोग मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था ने 11वें स्थान से छलांग लगाकर विश्व में 5वें स्थान की अर्थव्यवस्था के रूप में स्वयं को स्थापित किया है। इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का अभिनंदन है। प्रधानमंत्री श्री मोदी देश की अर्थव्यवस्था को विश्व की तीसरे नम्बर की अर्थ-व्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत हैं। मध्यप्रदेश भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये पूरी प्रतिबद्धता से प्रयासरत है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पश्चिम बंगाल के उद्योगपतियों को अपनी गतिविधियों का मध्यप्रदेश में विस्तार करने के लिये का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि वे अपनी प्रतिभा, क्षमता, योग्यता का उपयोग करते हुए औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के लिए मध्यप्रदेश में उपलब्ध अवसरों को पहचानें। हम सब समय का सदुपयोग करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में स्वयं तथा देश की उन्नति के लिए अग्रसर हों। परस्पर सहयोग से उद्योगों, प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित होकर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ें। भारतीय संस्कृति सुशासन के साथ आर्थिक समृद्धि को भी देती है महत्व मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कोलकाता महाकाली का नगर है और वे स्वयं महाकाल की नगरी उज्जैन से आते हैं। महाकाल और महाकाली से ही सृष्टि का सृजन है। कोलकाता पर ईश्वर की विशेष कृपा है, यहीं से स्वामी विवेकानंद ने भविष्यवाणी की थी कि 21वीं शताब्दी भारत की होगी और उनके गुरू स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने मानव धर्म को समझते हुए भारत के गरीबों के जीवन में कर्म के आधार पर बदलाव लाने का संकल्प लेते हुए रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य सुशासन के लिए जाने जाते थे। दानशीलता, वीरता, न्यायप्रियता, पुरुषार्थ और पराक्रम सभी मानवोचित गुण उनमें विद्यमान थे। भारत में सुशासन के साथ आर्थिक समृद्धि की संकल्पना का भी महत्व है। जीवन में धन की महत्ता को स्वीकारते हुए ही वर्ष में एक बार दीवाली मनाई जाती है। सभी के जीवन में आनंद और उत्साह हो यह कामना करते हुए भारतीय संस्कृति "जियो और जीने दो" के सिद्धांत में विश्वास करती है। इसी आधार पर राज्य सरकार संपूर्ण…
Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!
Sign in to your account