जावर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास करने वाले आरोपियो को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।
कबीर मिशन समाचार जावर।पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जावर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसीक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर नीता देअरवाल के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । घटना क्रम –
दिनाँक 31.01.25 को फरियादी जावेद पिता फकीर मोहम्मद उम्र 28 साल नि. हकीमपुर खोयरा थाना जावर ने थाना आकर सूचना दिया कि बीती रात को आरोपी शाहरूख पिता फारूख खाँ व आरोपी सिराज पिता फारूख के द्वारा फरियादी के भाई हासिम व इकबाल के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट करने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज कि जिस पर से थाना जावर मे अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही – थाना जावर के उक्त अपराध मे फरार आरोपियो की तलाश हेतु थाना प्रभारी जावर द्वारा टीम गठित की गई जो मुखबीर सूचना के आधार पर दिनांक 31/01/25 की रात्री मे आरोपी शाहरूख पिता फारूख खाँ व दिनांक 1/02/25 को आरोपी सिराज पिता फारूख नि.हकीमपुर खोयरा को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
नाम आरोपी –
01. शाहरूख पिता फारूख खाँ उम्र 26 साल नि.हकीमपुर खोयरा
02. सिराज पिता फारूख खाँ उम्र 22 साल नि.हकीमपुर खोयरासराहनीय भूमिका
– उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी श्री आकाश अमलकर ,निरीक्षक नीता देअरवाल, उनि दिनेश यादव , प्रआर 46 मनोज वर्मा ,आर 560 राहुल ठाकुर, आर 624 मनोज,सैनिक राहुल एंव थाना जावर पुलिस का सराहनीय योगदान रहा है ।