आत्महत्या में पुलिस का खुलासा: पति की प्रताड़ना से तंग आकर कुएं में कूदी थी महिला, आरोपी पति फरार

आगर की कोतवाली पुलिस ने 28 वर्षीय महिला की आत्महत्या के मामले में बुधवार को उसके पति के खिलाफ प्रताड़ित करने का केस दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार है।थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय ने बताया कि 31 अक्टूबर को सोनचिड़ी गांव निवासी पूजा कुंवर (28 साल) का शव कुएं में मिला था। जांच में पता चला कि पति गोविंद

Shubham bhilala Shubham bhilala

युवक के अपहरण में 7 आरोपी गिरफ्तार: आरोपी ने झगड़ा प्रथा के तहत पत्नी के प्रेमी से मांगे थे 27 लाख रु., नहीं देने पर उसके छोटे भाई को अगवा किया था

लीमा चौहान पुलिस ने 25 वर्षीय युवक के अपहरण के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम देवकरण तंवर, हेमराज तंवर, मनोहर तंवर, कोबान सिंह तंवर, संजय तंवर, कालू सिंह तंवर और माखन भिलाला हैं। बुधवार को सभी आरोपियों को सारंगपुर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी अनिल राहोरिया

Shubham bhilala Shubham bhilala

डीपी से लाइट काटने को लेकर हमला: छोटे भाई ने पत्नी और साले के साथ मिलकर बड़े भाई को लाठी-डंडे से पीटा

राजगढ़ - जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के कनपुरा गांव में डीपी से लाइट काटने की बात को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान छोटे भाई ने अपने साले और पत्नी के साथ मिलकर बड़े भाई का लाठी डंडे से हमला कर सिर फोड़ दिया। हमले से घायल का एक हाथ भी फैक्चर हुआ है।

Shubham bhilala Shubham bhilala
- Sponsored -
Aditya computer academyAditya computer academy

Follow US

अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता भारतगढ़ विद्यालय में श्री अशोक ध्यानचंद होंगे मुख्य अतिथि।

दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया विद्या भारती द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय

Shubham bhilala Shubham bhilala

मध्य प्रदेश में प्राइम टेबल टेनिस लीग के पहले सीज़न का आयोजन इंदौर में

इंदौर, 5 नवंबर, 2024: महाराष्ट्र में दो सफल सीज़न्स के बाद, प्राइम

Shubham bhilala Shubham bhilala

सोनकच्छ में अवैध रुप से संचालित हो रहे जूए के अड्डों पर लाखों रुपए का दाव लगा रहे जूआरी।

कबीर मिशन समाचार जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार जिला देवास सोनकच्छ। नगर

Shubham bhilala Shubham bhilala

संगीमय नौ दिवसीय रामचरितमानस कथा की तैयारियां शुरू

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर। सीहोर-सिंधी कॉलोनी स्थित मैदान पर संगीमय नौ

Shubham bhilala Shubham bhilala

समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

भिण्ड 04 नवम्बर 2024 अपर कलेक्टर श्री एल.के. पाण्डेय ने समय सीमा

Shubham bhilala Shubham bhilala

भोपाल- आधुनिक तकनीक से रजिस्ट्री के साथ नामांतरण करने का काम देश में सबसे पहले म.प्र. ने किया शुरू : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

राजस्व महाभियान के 2 चरणों में 80 लाख प्रकरणों का निराकरणमुख्यमंत्री ने नागरिकों को उत्तम सेवाएँ उपलब्ध कराने राजस्व टीम को दी बधाई भोपाल : रविवार, सितम्बर 1, 2024, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि नागरिकों की सुविधा के लिये प्रांतव्यापी चलाए गये राजस्व महाअभियान के 2 चरण कारगर सिद्ध हुए हैं। जमीन संबंधी मामलों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य के साथ चलाए गए राजस्व महाअभियानों में 80 लाख राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कहा कि आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण करने का काम देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश ने शुरू किया है। डॉ. यादव ने नागरिकों को उत्तम सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए समर्पित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम को बधाई दी। उन्होंने उन सभी नागरिकों को भी बधाई दी है, जिनके लंबित मामलों का निराकरण हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश्सरकार जनसेवा और आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये 18 जुलाई से 31 अगस्त तक संचालित राजस्व महाअभियान 2.0 में नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती और नक्शा तरमीम के 49 लाख 15 हजार 311 मामले निराकृत हुए। साथ ही 88 लाख से अधिक ई-केववायसी पूरी की जा चुकी हैं। इससे पहले राजस्व महाअभियान 1.0 में 30 लाख से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर राजस्व-महाअभियान का पहला चरण 15 जनवरी से 15 मार्च 2024 तक जारी रहा। इस दौरान 30 लाख से ज्यादा राजस्व प्रकरणों का निराकरण हुआ। पहले चरण के राजस्व महाभियान की सफलता एवं जनता की सराहना मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दूसरे चरण का राजस्व महाभियान शुरू करने के निर्देश दिये। यह अभियान 18 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक चला। इसमें राजस्व न्यायालयों में समय-सीमा पर लम्बित नामांतरण, बँटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का 100 प्रतिशत निराकरण किया गया। साथ ही नक़्शे पर तरमीम उठाना और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग का कार्य किया गया। महाअभियान में स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि के सर्वेक्षण का कार्य, फार्मर रजिस्ट्री का क्रियान्वयन और पीएम किसान में सभी हितग्राहियों को शामिल करने का कार्य भी किया गया। राज्य, संभाग, जिला और तहसील स्तर पर प्रतिदिन प्रकरणों के निराकरण की सतत मॉनिटरिंग राजस्व महाभियान डैशबोर्ड के माध्यम से की गई। राजस्व महाअभियान - 01 और 02 में प्रकरणों के निराकरण की स्थिति निम्नानुसार रही :- राजस्व प्रकरणों का समाधान - 80,00,000राजस्व महा अभियान-0130,00,000राजस्व महा अभियान-0249,15,311नामांतरण2,71,626बंटवारा27,983अभिलेख दुरूस्ती26,784नक्शा तरमीम45,88,918कुल49,15,311 राजस्व महाअभियान 2.0 में 49 लाख से अधिक प्रकरणों का निराकरण एवं 88 लाख अधिक ई-केवायसी पूर्ण की गई। 36 जिलों में शत-प्रतिशत लंबित नामांतरण प्रकरण किये निराकृत आलीराजपुर, उज्जैन, उमरिया, खरगौन, गुना, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, झाबुआ, टीकमगढ़, डिंडोरी, दतिया, दमोह, देवास, नर्मदापुरम, निवाडी, नीमच, पन्ना, पांढुर्णा, बड़वानी, बालाघाट बुरहानपुर, बैतूल, भिण्ड, भोपाल, मंडला, मऊगंज, मन्दसौर, मुरैना, मैहर, रतलाम, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, शहडोल, श्योपुर, सतना जिलों में लंबित नामांतरण प्रकरणों का 100% निराकरण किया गया है। शेष जिलों में 99% से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया गया है। इस प्रकार कुल 99.98% लंबित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण राजस्व महाभियान 2.0 में किया गया है। बंटवारा प्रकरणों का सभी जिलों में शत-प्रतिशत निराकरण बंटवारा लंबित बंटवारा प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण समस्त जिलों द्वारा किया गया है। अभिलेख दुरुस्ती लंबित अभिलेख दुरुस्ती प्रकरणों का भी शत-प्रतिशत निराकरण समस्त जिलों द्वारा किया गया है। इसी प्रकार बुरहानपुर, खंडवा, पांढुर्णा, सिवनी, बैतूल, झाबुआ जिलों में लंबित नक्शा तरमीम के 50% से अधिक प्रकरणों निराकरण किया गया है।

Desk Kabirmission Desk Kabirmission

Follow Writers

Desk Kabirmission 2243 Articles
This is Kabir Mission News paper for weekly and website, App for play store, it's that since time in 2012
Rameshwar Malviya 3106 Articles
- Sponsored -
Aditya computer academyAditya computer academy