दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना सिनावल पुलिस द्वारा ग्राम रावरी में तोड़फोड़ एवं मारपीट करने वाले एक माह से फरार आरोपी को सिनावल पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना विवरण दिनांक 23/07/24 को रात्रि में, पुरानी रंजिश पर से ग्राम रावरी के पाल समाज के लोगो के द्वारा अहिरवार समाज के लोगो से मारपीट, तोड़फोड़ तथा कट्टा व बन्दूक से हवाई फायर कर दहशत फैलाई थी,.
उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 83/24 कायम कर विवेचना मे लिया गया।पुलिस की कार्यवाही दौराने विवेचना थाना सोनागिर पुलिस द्वारा 01 माह से घटना दिनांक से फरार चल रहे आरोपी संतोष उर्फ संतराम पिता पर्वत पाल निवासी ग्राम रावरी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लायसेंसी बंदूक एक कारतूस लाइसेंस जप्त की गयी। उक्त आरोपी से घटना के सम्बंध में संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त अपराध में पूर्व में 15 आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। सराहनीय भूमिका उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सोनागिर उनि अरविन्द सिंह भदौरिया व उनकी टीम की अहम भूमिका रही है।