जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के थाना हनुमानगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम केशवपट्टी मखनहां निवासी वादी मानसिंह कुशवाहा पुत्र भरथ कुशवाहा के द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 05.11.2024 को उनकी पुत्री के ऊपर 02 अज्ञात युवको द्वारा पीछा करके ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया गया।
सूचना पर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 190/2024 धारा 78(1)/124(1) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण/अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के नेतृत्व में टीमें गठित कर निर्देश दिये गये थे।
जिसके क्रम में गठित टीमों द्वारा आज दिनांक 06.11.2024 को नेबुआरायगंज के पास से 02 अभियुक्तों 01-मुकेश राजभर पुत्र शम्भू राजभर सा0 केरवनिया थाना नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर व 02-सूरज राजभर पुत्र नन्द लाल राजभर सा0 केरवनिया थाना नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुछताछ में अभियुक्त मुकेश द्वारा बताया गया कि लड़की को एक तरफा पसंद करता था तथा उससे बातचीत करना चाहता था। जिसमें सफल न हो पाने पर घटना के दिन घास में डालने वाले केमिकल में पानी मिलाकर कोल्ड ड्रिंक के बोतल में भरकर अपने साथी सूरज के साथ मिलकर मोटरसाईकिल से लड़की के घर जाकर डराने के उद्देश्य से उसके ऊपर फेंक दिया।
मु0अ0सं0 190/2024 धारा 78(1)/124(1) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट
1-मुकेश राजभर पुत्र शम्भू राजभर सा0 केरवनिया थाना नेबुआ नौरगिया कुशीनगर
2-सूरज राजभर पुत्र नन्द लाल राजभर सा0 केरवनिया थाना नेबुआ नौरगिया
घटना में प्रुयुक्त प्लस्टिक की बोतल
1-थानाध्यक्ष श्री अजय कुमार पटेल थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 रामसिंह थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
3-हे0का0 अरविन्द गिरी थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
4-का0 विकास यादव थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
5-का0 धीरज कुमार थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
6-का0 विक्रान्त शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।