कबीर मिशन समाचार राजपुर से रविन्द्र चौहान की रिपोर्ट
राजपुर -जुलवानिया ग्राम के नेशनल हाईवे क्रमांक 03 के समिप हनुमान मंदिर के पास बनी कालोनी के सुभाष सोलंकी के सुने मकान में चोरी करने के लिए मुख्य गेट के ताले तोड़कर घूंसे मकान में रखी गोदरेज का ताला तोड़कर पैसे व आभुषण खंगाले पर गरिमत रहीं का मकान मालिक रिश्तेदार के यहा शादी में जाने के कारण नगदी व आभुषण साथ में ले गये थे । जिसके चलते चोरों को चोरी करने में असफलता हासिल हुई ।
कालोनी में पुलिस थाना जुलवानिया से एएसआई बुथिया साथो के द्वारा सूबह सुचना मिलने पर मकान मालिक के साथ मौके पर जाकर मौका मुआयना किया गया । और गरिमा अच्छी रही कि बड़ी घटना होने से बच गयी। और चोर चोरी करने में विफल रहे ।