सीईओ जिला पंचायत दतिया द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान तहत इकारा में मानव श्रंखला बनाकर किया 101 पौधों का रोपण।
दिया नशा मुक्ति का संदेश।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया भार्गव कमलेश भार्गव के द्वारा संकुल केंद्र शासकीय हाईस्कूल इकारा में एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत 101 फल एवम छायादार पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि वृक्षों के बिना शुद्ध वातावरण वायु प्राप्त नहीं की जा सकती।
जिसका उदाहरण कोरोना काल में देख लिया है। इसलिए सभी सचेत हो जाए एवम एक पौधा अवश्य लगाएं। इस अवसर पर चम्पा गुप्ता संकुल प्राचार्य ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान है। यह अभियान के तहत जो पौधा लगाएं उनके रख रखाव एवम संरक्षण की पूर्ण जिम्मेवारी लें। सौरभ कुमार खरे संकुल सह समन्वयक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ’वृक्ष हमारा सोना है व्यर्थ इसे नही खोना है। वृक्ष धरती का गहना है।इनका संरक्षण कर इन्हें बचाएं।
जिस तरह कीमती वस्तु की सुरक्षा होती है इसी प्रकार पौधे की रक्षा करें। इस अवसर पर श्यामबिहारी पचौरी शैलेन्द्र खरे विकासखंड विज्ञान अधिकारी, देवचरन प्रधान, लक्ष्मीनारायण सूत्रकार, पंचम सिंह अहिरवार, वंदना निरंजन, मनोज जोशी, देवेंद्र बघेल, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र वर्मा, अशोक जौहरी, महेश कुमार श्रीवास्तव, सचिन आर्य, प्रवीण श्रीवास्तव, प्रीति ताम्रकार, हेमलता श्रीवास्तव, स्वाति भटनागर, रामकुमार पाल, शशिकांत शर्मा, दिनेश जोशी, ग्रामीण जन एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।