बॉक्स ऑफिस पर अपनी भारी सफलता के साथ ‘पुष्पा 2’ का फीवर लगातार बढ़ता जा रहा है. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का देश ही नहीं पूरी दुनिया में डंका बज रहा है
. इसी के साथ इस फिल्म ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. इस फिल्म ने रिलीज के केवल 7 दिनों के भीतर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया था. तब से लेकर अब तक बस ये नए बेंचमार्क ही सेट कर रही है. वहीं मेकर्स ने अब बताया है कि पुष्पा
2 द रूल ने वर्ल्डवाइड एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ वर्ष 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.वहीं इस फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है.
दरअसल इस फिल्म ने केवल 21 दिनों में, दुनिया भर में 1705 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ ये इतना बड़ा कलेक्शन हासिल करने वाली सबसे तेज़ भारतीय फिल्म बन गई है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ की इस उपलब्धि को लेकर मेकर्स ने कहा कि
2024 में भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ 21 दिन में दुनियाभर में 1705 करोड़ की कमाई के साथ 1700 करोड़ का कलेक्शन करने वाली अब तक की सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है▪️
यह भी पढ़ें – SBI PO Recruitment 2025 Notification Out :Know official website, age limit,how to apply (best tip)