कबीर मिशन समाचार।
आम आदमी पार्टी का ब्लड डोनेशन कैंप संपन्न
नीमच 28 सितंबर । आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 115 वी जयंती के उपलक्ष में आम आदमी पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए गए । उसी उपलक्ष में नीमच में भी आम आदमी पार्टी ने रेड क्रॉस के सहयोग से रेड क्रॉस ब्लड बैंक सिविल हॉस्पिटल नीमच पर ब्लड डोनेशन कैंप युवा संगठन आम आदमी पार्टी के तत्वाधान में आयोजित किया ।जिसमें 21 यूनिट ब्लड भगत सिंह जी को श्रद्धा सुमन के रूप में डोनेट किए।
इससे पूर्व आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी गन शहीद पार्क पारसी बावड़ी पहुंचे जहां पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया ।साथ ही सुखदेव राजगुरु की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद कर भगत सिंह जी की जयंती मनाई गई।
आप के नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में देश के युवाओं को भगत सिंह जी द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना नितांत आवश्यक है तभी देश विश्व में नंबर वन बन सकता है जिसमें हर भारतवासी को देश प्रेम से ओतप्रोत होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन देश के प्रति करना होगा।
आज के ब्लड डोनेशन कैंप में अनिल पीपलादिया फौजी, सुनील नागदा ,विजय सिंह चावड़ा ,विशाल नागदा , युवा जिला संगठन अध्यक्ष लविश कनौजिया, नौशाद मंसूरी ,मंगल सिंह ,लोकेश गुर्जर ,कमल सिंह, पुष्पेंद्र पाटीदार ,अजीत रंगनेकर ,लक्ष्मण राठौर, विशाल राव, पीयूष नागदा, श्याम सिंह, श्रीमती रिजवाना खान ,नीलेश धाकड़ ,जतिन राजौरा, अनिकेत कनौजिया ,चिंटू सैनी एवं रामप्रसाद धाकड़ ने 21 रक्तदाताओ ने अपना रक्तदान कर शहीदे आजम भगत सिंह को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
आज के इस आयोजन में आप के वरिष्ठ साथी जिला अध्यक्ष अशोक सागर , अजजा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बालचंद वर्मा ,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विनोद पवार, जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण तोतला ,गणमान्य नागरिकों में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के सचिव राकेश वर्मा ,स्वच्छता विकास अभियान संस्था के डॉ हरनारायण गुप्त एवं हरि धाकड़ उपस्थित थे।
कार्यक्रम की समाप्ति पर युवा संगठन के सुनील नागदा ने रेड क्रॉस के सभी साथियों का एवं संजीवनी नर्सिंग कॉलेज की उपस्थित छात्राओं का आज के इस आयोजन में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही सभी रक्तदान दाताओं का भी आभार व्यक्त किया ।
जय हिंद जय भारत
नवीन कुमार अग्रवाल
आम आदमी पार्टी नीमच
98262 70178