GUNA- राष्ट्रीय दिवस 26जनवरी को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका महोदया श्रीमती उर्मिला रायकवाड जी द्वारा राष्टीय ध्वज तिरंगे को फेराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री R D सिलावत साहब SADO चाचौड़ा और ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मंटी लाल मीना जी द्वारा सरस्वती मां के और सभी महापुरुषों के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई । सरस्वती मां की पूजा अर्चना के बाद कुमारी गुड़िया, निर्मला ओमवाई ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। सरस्वती वंदना के बाद कही छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत, राष्ट्रीय गीत, भजन ,कविता , नाटक और डांस आदि की शानदार प्रस्तुति दी जिसमे मुख्य रूप से कक्षा 5 के छात्रों द्वारा अनपढ़ नेता का नाटक किया गया।
और कक्षा 7वी, एवं 8वी के छात्र/छात्राओं द्वारा एक बहुत ही शानदार सुंदर संविधान के ऊपर संविधान जागरूकता का नाटक किया गया। जिसे लोगो ने खूब सराहा। वक्ताओं में मुख्य रूप से श्री RD सिलावट जी SADO चाचौड़ा द्वारा 26जनवरी एवं संविधान पर अपने विचार व्यक्त किए और छात्र /छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। वही बच्चो द्वारा किए गए नाटक संविधान जागरूकता की सराहना की गई। उपस्थित सभी अतिथि महानुभावों का कार्यक्रम के समापन एवं आभार श्रीमती सविता सक्तावत ने किया और कार्यक्रम का संचालन हरिकिशन खरे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री T R सोलंकी जी RAEO , श्री राजेंद्र सिंह मीना जी पंचायत सचिव, योगेश जाटव जी BC, सोनू कोलीजी, श्री रेकम अहिरवार जी शिक्षक, श्री राम बाबू भील जी शिक्षक, श्री मनोहर दास बैरागीजी शिक्षक, पूजा लोधा, एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।