दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया सहित अन्य जिलों से जुआ खेलने आये 27 जुआरी गिरफ्तार, 4 मौके से फरार
सिविल लाइन पुलिस ने देर रात जुआ फड़ पर मारी। गंजी हनुमान मंदिर के पास संचालित हो रही थी जुआ की फड़। पुलिस ने जुआरियों से 2 लाख 4 हजार रुपए की नगदी, मोबाइल, स्कूटी व बुलेरो कार की जब्त। पुलिस टीम को देखकर 4 जुआरी मौके से हुए फरार। पुलिस ने घेराबंदी कर 27 जुआरियों को मौके से किया गिरफ्तार। दतिया एसडीओपी स्कॉट टीम और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही। उनाव रोड स्थित एक निजी घर में संचालित हो रही थी जुआ की फड़, आधी रात को पुलिस ने जुआरियों को कड़ी मशक्कत के बाद किया गिरफ्तार। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ की जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई।