मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
देवरिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में देवरिया के राजकीय आईटीआई परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 280 जोड़े बंधे एक बंधन में भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस आयोजन में कुल 280 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, जिनमें 264 हिंदू जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्र उपचार के बीच रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ, जबकि 16 मुस्लिम जोड़ों का निकाह धार्मिक परंपराओं के अनुरूप कराया गया।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि पहले जब किसी परिवार में बेटी का जन्म होता था, तो माता-पिता चिंतित हो जाते थे।
दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों के कारण वे अपने बच्चों के पालन-पोषण पर पूरी तरह ध्यान नहीं दे पाते थे। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की सोच थी कि विवाह जैसे शुभ अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता दी जाए।
मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने कहा कि योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय रू0 2.00 लाख (रू० दो लाख) हो,
के पुत्रियों की शादी हेतु संचालित है। योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जोड़ें पर रू0 51000.00 व्यय किया गया, जिसमें विवाहित कन्या के खातें में रू0
35000.00 अन्तरित किया जा रहा है, रू0 10000.00 की कन्या को गृहस्थी की सामग्री एवं वस्त्र आभूषण आदि दिया गया तथा रू० 6000.00 भोजन, टेन्ट आदि पर व्यय किया गया।
इस अवसर पर श्री रामप्रकाश यादव प्रतिनिधि रमाशंकर विद्यार्थी सांसद, सलेमपुर, नवीन शाही प्रतिनिधि कृषि मंत्री सुर्यप्रताप शाही, राजू मणि प्रतिनिधि एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख लार तथा समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी लोग मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें – UPSC CMS New Recruitment 2025:ऑनलाइन फॉर्म,लस्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job
इन्हें भी पढ़ें – Computer Proficiency Certifiction Test 2025: कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन,परीक्षा तिथि एवं अन्य जानकारी Best Job