केद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और राज्य दवा नियामकों की जांच में हिमाचल प्रदेश के दवा उद्योगों में निर्मित 29 तरह की दवाएं गुणवत्ता के पैमाने पर खरा नहीं उतर पाई है।
यह खुलासा CDSCO द्वारा जारी नवंबर माह के ड्रग अलर्ट में हुआ है। CDSCO द्वारा देर शाम जारी ड्रग अलर्ट में हिमाचल प्रदेश में निर्मित जिन 29 दवाओं के सैंपल फेल हुए है, उनका निर्माण बद्दी , बरोटीवाला, कालाअम्ब सहित अन्य क्षेत्रों में स्थापित उद्योगों में हुआ है।
राज्य दवा नियंत्रक विभाग ने सभी सबंधित उद्योगों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । जानकारी के मुताबिक CDSCO ने नवंबर माह का ड्रग अलर्ट जारी कर दिया है, इसमें देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित दवा उद्योगो में निर्मित 111 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।
इस फेहरिस्त में हिमाचल प्रदेश के उद्योगों में दवाओं के फेल हुए सैंपलों की संख्या 27 है। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमें अधिकांश दवाएं हृदय रोग के उपचार , हाई बीपी, दर्द, एंटीबायोटिक, व एलर्जी सहित अन्य रोगो के उपचार में इस्तेमाल की जाती है▪️
यह भी पढ़ें – SBI PO Recruitment 2025 Notification Out :Know official website, age limit,how to apply (best tip)