गत दिनों मध्यप्रदेश में वायरल हुई पत्रकारों की सूची ने मीडिया जगत पर कई सवालिया निशान उठाए थे, तो अब एक और ”नया कांड” सामने आ रहा है।
… कुछ पत्रकार शराब पीकर पटाखा व्यापारियों से ”वसूली” करने पहुंच जाते हैं और हजार-हजार लेते हुए पटाखे देने की भी मांग करते हैं… इन सबसे परेशान होकर व्यापारियों ने लिखित में एक शिकायती आवेदन भी दिया है।
दरअसल, मामला वृंदावन से सामने आ रहा है… एक ”मीडियाई वेबसाइट” के मुताबिक पटाखा व्यापारियों ने प्रशासन से गुहार लगाई कि शासन द्वारा चिन्हित की गई दुकानों पर हम दुकान लगा रहे थे, उसी दौरान रात करीब 10 बजे पत्रकार कन्हैया वर्मा, राहुल ठाकुर, राज चौधरी, अमित शर्मा, पुनीत शर्मा और लाखन तोमर आए और उनसे हजार-हजार रुपए के साथ आतिशबाजी के लिए पटाखे भी मांगे… जब व्यापारियों ने इसका विरोध किया तो पत्रकारों ने कहा – ”तुम्हारी दुकान बंद करवा देंगे…” इन तथाकथित पत्रकारों से परेशान होकर व्यापारियों ने वृंदावन थाने में की है… उक्त शिकायत 30 अक्टूबर को की गई थी, लेकिन पुलिस भी उक्त पत्रकारों के आगे ”नतमस्तक” नजर आई और उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद पत्रकारों ने अब विरोध तेज कर दिया है..!