कबीर मिशन समाचार जिला दतिया, दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया// गोंदन थाना क्षेत्र में दि. 04.02.24 की रात्रि में 315 बोर की लायसेंसी रायफल की लूट करने वाले 04 आरोपियों को घटना में लूटी गई 315 बोर लायसेंसी रायफल एंव घटना में प्रयुक्त 315 बोर कट्टा, मारुति ईको कार सहित किया गिरफ्तार
दतिया // फरियादी मंगल यादव निवासी उ़ड़ीना थाना गोंदन द्वारा दिनांक दि. 04.02.24 की की रात्रि में भाण्डेर से शादी समारोह में अपने साथी धीरू यादव के साथ मोटर सायकिल पर लायसेंसी रायफल के साथ वापिस आते समय तैड़ोत हनुमान मंदिर के आगे सफेद रंग की कार द्वारा टक्कर मार दी गयी थी। टक्कर मारकर वाइक से गिर जाने पर अज्ञात 03 आरोपीगणों द्वारा फरियादीगणों की एक्सीडेंट में घायल होने की स्थिति का फायदा एवं कट्टे का भय दिखाकर लायसेंसी रायफल लूट ली गयी थी। उक्त रिपोर्ट पर से थाना गोदन में अप.क्र. 15/24 धारा-394 भादवि. 11/13 एमपीडीव्हीपीके एक्ट पंजीबद्ध कर अन्वेषण में लिया गया था।
लायसेंसी रायफल लूटने की घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये थाना प्रभारी गोंदन का उक्त प्रकरण में अज्ञात आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। *पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे, प्रभारी एसडीओपी भांडेर विवेक शर्मा, एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोदन उनि, अनफासुल हसन द्वारा अन्वेषण के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के संकलन एवं मुखबिर सूचना के आधार पर उक्त घटना में सम्मिलित आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुयी थी।
आरोपी 1-देवेंद्र यादव को दिनांक 04.3.24 को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 01कट्टा 315 बोर का 01 जिन्दा कारतूस को उसके घर उडीना से एवं आरोपी 2-ऋषभ यादव, 3-अन्नू उर्फ अनुरुद्ध यादव 4- अनुज गुर्जर को भलका नहर की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के बताये हुए स्थान अन्नू उर्फ अनुरुद्ध यादव के घर ग्राम लक्षमनपुरा से घटना में लूटी गयी राइफल एवं घटना में प्रयुक्त इको कार को बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोदन उनि. अनफासुल हसन, आर.चा. लकी यादव, आर मुनेन्द्र रावत, सैनिक अलबेल, थाना गोदन सायबर सेल में पदस्थ आर. वीरेन्द्र ओझा, आर. शुभम यादव, थाना इंदरगढ़ के सउनि. इरशाद खान, आर. 75 राघवेन्द्र गुर्जर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक दतिया के द्वारा टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।l