अपराधियों को हथियार देने के मामले में कलेक्टर संदीप कुमार मांकिन ने की कार्यवाही।इनके लायसेंस हुए निरस्त।दतिया एसपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा की अनुशंसा पर कमलेश
आदिवासी उनाव, धर्मेंद्र उर्फ धरु कमरिया परासरी, अशोक उर्फ दद्दा भगुवापुरा और काजी मिस्बाउद्दीन सिद्दीकी हजीरा मौहल्ला भांडेर के शस्त्र लायसेंस निरस्त।