यूपी सरकार ने क्रिसमस के अवसर पर 95 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है।* इनमें से सात अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है, जबकि 38 आईएएस अफसरों को जिलाधिकारी और विशेष सचिव स्तर से सचिव पद पर पदोन्नति दी गई है।
आदेश बुधवार को राज्य के नियुक्ति विभाग द्वारा जारी किया गया। सचिव से प्रमुख सचिव बने अफसर प्रदेश सरकार ने 2000 बैच के सात आईएएस अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव पद पर प्रमोट किया है।
यह भी पढ़ें – SBI PO Recruitment 2025 Notification Out :Know official website, age limit,how to apply (best tip)
यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)