खरगोन। मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित औद्योगिक क्षेत्र निमरानी बायपास चौराहे पर बुधवार शाम को पांच बजे ठीकरी तरफ से आ रहे बाइक सवार आर को पीछे से टक्कर मार दी।
आरक्षक नरेंद्र जाट ने बताया कि मुंबई तरफ से आ रहे कंटेनर आर जे 32 जी बी 8434 ने आगे चल रहे एक्सल बाइक आर जे 42 एस एफ 5619 सवार बुजुर्ग को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे टक्कर में बाइक सवार बुजुर्ग राजेंद्रलाल पूरणलाल भाट निवासी किशनगंज राजस्थान उम्र 50 वर्ष गंभीर घायल हो गया है।
जिससे मौके पर पहुंची खलटाका पुलिस चौकी की सहायता से घायल बुजुर्ग को ठीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जिससे गंभीर घायल होने से डॉक्टरों ने उसे बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।