कबीर मिशन समाचार
राजेश राव जिला प्रतिनिधि कुशीनगर( उत्तर प्रदेश)
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर आज बीजेपी ज्वाइन कर लिया। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इस मौके पर मौजूद रहे ।
आरपीएन सिंह ने इस्तीफा देते हुए कहा – मैं तत्काल प्रभाव से पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हुँ, देश की सेवा करने हेतु मुझे मौका देने के लिए आपका आभार । उन्होंने सोनिया गाँधी को लिखे पत्र को ट्वीट करते हुए कहा – आज जब पुरा राष्ट्र गणतंत्र दिवस का उत्साह मना रहा है, मैं अपने राजनीतिक जीवन में नया अध्याय आरंम्भ कर रहा हुँ, “जय हिन्द” । सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी उनको स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कुशीनगर के पडरौना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है। आरपीएन सिंह पिछड़ी जाति सैंथवार – कुर्मी से है , सैंथवार जाति के लोगों की तादाद पूर्वांचल में अच्छी संख्या में है। और कुशीनगर, गोरखपुर व आस पास के सभी इलाकों में अच्छी पकड़ है।
यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने कल ही अपनी स्टार कैंपेनर वाली लिस्ट जारी की है। उसमें आरपीएन सिंह को भी शामिल किया गया है। 10 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए कुल 30 नेताओं को स्टार कैंपेनर बनाया गया था । जिसमे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, गुलाब नबी आजाद , सचिन पायलेट, कन्हैया कुमार का भी नाम शामिल है।