पोरसा। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जगह-जगह वीणावादिनी मां सरस्वती की पूजा की गई।श्री नागाजी मंदिर में महामंडलेश्वर महंत राम लखन दास जी महाराज के सानिध्य में मां सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना एवं श्रंगार किया गया इस मौके पर महामंडलेश्वर महंत रामलखन दास महाराज, मकरंद सिंह तोमर, सियाराम वर्मा, श्रीनिवास गुप्ता एडवोकेट ,बलवीर सिंह, भूरे बाबा, राधा कृष्ण गुप्ता ,पंडित रमेश चंद तिवारी महाराज, सहित कई भक्त शामिल हुए पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
इसी तरह पीएमएस इंटरनेशनल विद्यालय में मनाया बसंत पंचमी त्यौहार के उपलक्ष में संदीप उपाध्याय बताया कि मां सरस्वती जी की सेवा पूजा करके विद्या प्राप्त की जा सकती है।मां सरस्वती जी को खुश करके बहुत कुछ पाया जा सकता है मां सरस्वती वीणा वादिनी है।
मां सरस्वती जी का पूजन कर बच्चों को बतलाया कि मां सरस्वती जी का जन्मदिन है इसलिए बसंत पंचमी का संपूर्ण भारतवर्ष में मनाया जाता उपलक्ष पर छात्र-छात्राओं पीले वस्त्र में आए और मां सरस्वती का पूजन कर हर बच्चे को टीका लगाकर प्रसाद किया वितरण।भगवान श्री गिरिराज जी के मंदिर पर महंत राम किशोर दास शास्त्री ने मां सरस्वती की पूजा के बारे में भक्तों को विस्तृत जानकारी प्रदान की।