कबीर मिशन समाचार,
अनिल मादलिया बापचा,
रतलाम 13 मार्च 2022 , रतलाम आलोट ग्राम बापचा के ग्रामीणों ने कबीर मिशन समाचार अनिल माँदलिया को बताया कि हमारे पंचायत सुरजना में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है जिसका आवेदन हमने जिला सीओ को और एसडीएम को दे दिया लेकिन आज तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई और ना जांच बिठाई गई।
वसूली, आंगनवाड़ी और शासकीय भवनों की राशि हजम कर गए सरपंच सचिव रतलाम जिले की 67 पंचायतों के संरपच सचिवों से 5 करोड़ रूपए की वसूली की जाएगी । जिले की अलग-अलग जनपद पंचायतों के यह वह सरपंच सचिव है । जिन्होंने गाँव में आंगनवाड़ी, बाउंड्रीवाल, स्कूल के अतिरिक्त कक्ष, सहित कई निर्माण कार्यों के लिए पैसा तो निकाल लिया लेकिन काम करवाना ही भूल गए ,कलेक्टर रतलाम कुमार पुरुषोत्तम और जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े ने पंचायत के कामो की समीक्षा की तो पता चला की जिले में ऐसी 67 पंचायते है । जहां जिम्मेदारों ने काम के राशि तो पूरी निकाली लेकिन काम ना करते हुए ये राशि अपनी जेब में डाल ली ।
वर्ष 2013-14 से लेकर अब तक करीब 5 करोड रुपए की राशि की गड़बड़ी सामने आई है , क्या कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अब इन भ्रष्ट जिम्मेदारो पर एफआईआर करवाने के निर्देश दिए है । रतलाम जिले में ये भ्रष्टाचार कई सालो से चला आ रहा है कुछ काम तो 2015 से लंबित है लेकिन कार्रवाई की कमी के चलते, सरकारी पैसो को चूना लगाने वालो की हिम्मत बढ़ती गई लेकिन अब प्रशासन इन लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।
जिला पंचायत सीईओ जमुना भीङे ने बताया कि पंचायत सचिवों और सरपंचों से राशि की वसूली की प्रक्रिया जारी है। राशि नहीं देने वाले सरपंच सचिवों के खिलाफ f.i.r. की कार्रवाई की जाएगी।