मुख्यमंत्री के भ्रमण के संबंध में बैठक संपन्न मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंदसौर भ्रमण के संबंध में एक विशेष बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री गौतम सिंह, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक श्री देवी लाल धाकड़, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, श्री नानालाल अटोलिया, पूर्व नपा अध्यक्ष श्री राम कोटवानी, समाजजन सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर एवं विधायक श्री सिसोदिया द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान आगामी 7 मई को मंदसौर आएंगे तथा दिए गए कार्यक्रम अनुसार वे मंदसौर मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे। भूमिजन के दौरान ही वे जनता को आम सभा के माध्यम से संबोधित करेंगे। इसी दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान को जिले में किए गए नवाचार भी बताएंगे।
इसके पश्चात सिंधु महल रिसोर्ट का भ्रमण तथा राजपूत समाज छात्रावास का भूमि पूजन एवं सहस्त्र शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस दौरान कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के लिए दिशानिर्देश भी प्रदान किए।